लाइव न्यूज़ :

भाजपा एमपी राजीव प्रताप रूडी की सांसद निधि के एंबुलेंस में शराब की तस्करी, 280 लीटर बरामद, मुखिया पर आरोप

By एस पी सिन्हा | Updated: September 15, 2021 18:44 IST

सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी के सांसद निधि से 2019 में खरीदकर पंचायतों में मुखिया को सुपुर्द की गई थी.

Open in App
ठळक मुद्देमरीज को अस्पताल पहुंचाने की बजाय शराब की तस्करी कर रहा था.बिहार में सारण जिले के भगवान बाजार पुलिस ने एंबुलेंस जब्त कर शराब के साथ चालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब शराब तस्करी के मामले मुखिया की भूमिका की छानबीन में जुट गई है.

पटनाः भाजपा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी कोरोना काल में अपने कोटे से दिए गए एंबुलेंस को लेकर खूब सुर्खियों में आए थे. अब एकबार फिर से विवादों के घेरे में आ गये हैं.

 

दरअसल, रूडी के द्वारा उपलब्ध कराये गए एंबुलेंस से शराब की तस्करी किये जाने का मामला सामने आया है. इसके पहले एंबुलेंस पर बालू धोने वाले वीडियो सामने आया था. 280 लीटर देसी शराब बरामद हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रूडी के सांसद निधि से पंचायत को दी गई एम्बुलेंस से शराब की तस्करी किया जा रहा था.

सारण जिले के भगवान बाजार पुलिस ने एंबुलेंस जब्त कर शराब के साथ चालक को गिरफ्तार किया है. मरीज को अस्पताल पहुंचाने की बजाय शराब की तस्करी कर रहा था. पुलिस ने एक एंबुलेंस से शराब बरामद की है. पुलिस ने इस एंबुलेंस से 280 लीटर देसी शराब जब्त किया है. शराब जब्त होने के बाद एंबुलेंस के ड्राइवर ने बताया है कि मुखिया की तरफ से एंबुलेंस चलाया जा रहा है.

पुलिस अब शराब तस्करी के मामले मुखिया की भूमिका की छानबीन में जुट गई है. बताया जाता है कि भगवान बाजार थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक एम्बुलेंस को श्यामचक इलाके में पकड़ा और उसकी तलाशी ली तो चादर के नीचे छह बोरी देसी शराब मिली. थाने के जमादार उपेंद्र राय ने चालक को तत्काल हिरासत में ले लिया. चालक गर्भवती महिला के इलाज के नाम पर एंबुलेंस सीवान ले जा रहा था. 

इसके बाद एम्बुलेंस को लेकर पुलिस थाना लेकर आई जहां उससे पूछताछ करने के बाद डोरीगंज थाना क्षेत्र के कोटवा रामपट्टी पंचायत के मुखिया जयप्रकाश सिंह सहित दो नामजद और एक अज्ञात के विरुद्ध मद्य निषेध की धारा में मामला दर्ज कर लिया गया है. पकड़ी गई एम्बुलेंस सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी के सांसद निधि से 2019 में खरीदकर पंचायतों में मुखिया को सुपुर्द की गई थी.

ताकि ग्रामीण इलाकों से बीमार लोगो को स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुचाने में परेशानी का सामना नहीं करना पडे़. इधर, सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि शपथ पत्र के जरिए पंचायत को एम्बुलेंस जिला प्रशासन ने सौंपा है. सांसद मद की एम्बुलेंस के दुरुपयोग पर डीएम को पत्र लिख कर सब की अद्यतन रिपोर्ट मांगी जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई की भी मांग की गई है. 

उधर, बिहार में शराबबंदी के बावजूद सांसद फंड से चलने वाले एंबुलेंस के अंदर शराब की डिलीवरी की खबर सामने आने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सवाल खडे़ किए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में जिन लोगों ने शराबबंदी लागू किया और जिनके ऊपर इसे सफल बनाने की जिम्मेदारी है. यह सवाल उनसे किया जाना चाहिए कि आखिर एक सांसद के फंड से चल रही एंबुलेंस में शराब कैसे पाई गई?

तेजस्वी ने कहा कि हम बोलेंगे तो लोग को दूसरी जगह ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी और कानून के दावों के बीच जो हकीकत है वह जनता देख रही है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार का भट्ठा बैठा दिया है. नीतीश कुमार पूरी तरह से फेल हो चुके हैं.

हकीकत यह है कि बिहार में शराबबंदी के सारे दावे खोखले हैं. बिहार में सरकार की तरफ से यह दावे किए जाते हैं कि वह ना तो किसी को सताती है और ना बचाती है. दरअसल वह जुमला के सिवाय और कुछ भी नहीं.

टॅग्स :BJPपटनानीतीश कुमारNitish Kumar
Open in App

संबंधित खबरें

भारतVIDEO: लोकसभा में अमित शाह का तीखा वार! बोले– "दो बड़े बोलें तो बीच में मत बोलो...", विपक्ष रह गया सन्न!

भारत‘भाजपा ‘सर-सर’ बोल कर जितना भी चीखे ,पश्चिम बंगाल में ‘मैडम’ के सामने कुछ नहीं?, टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय ने एसआईआर को लेकर कसा तंज, वीडियो

कारोबारभारी बारिश से फसल नुकसान, 53821 किसान को मिलेंगे 116 करोड़ रुपये, हरियाणा में किसान पर पैसों की बरसात?

भारतकांग्रेस की हार की वजह ईवीएम या मतदाता सूची नहीं, राहुल गांधी का नेतृत्व?, अमित शाह ने संसद में कहा-पूरी दुनिया में भारतीय लोकतंत्र की छवि धूमिल कर रहे, वीडियो

भारतछत्रपति संभाजीनगर महानगर पालिका चुनावः 115 वार्ड और भाजपा टिकट के लिए 1350 लोगों ने किया आवेदन

भारत अधिक खबरें

भारतFIH Men's Junior World Cup: जर्मनी ने गोल्ड पर किया कब्जा, स्पेन के पास रजत और भारत ने जीता कांस्य

भारतगोवा अग्निकांड: गौरव और सौरभ लूथरा का पासपोर्ट रद्द करने पर विचार कर रहा विदेश मंत्रालय, गोवा सरकार ने पत्र दिया?

भारतपीएम मोदी से मिले राहुल गांधी?, मुख्य सूचना आयुक्त और 8 सूचना आयुक्तों के चयन पर बैठक, कांग्रेस सांसद ने असहमति पत्र दिया

भारतइजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को किया फोन?, गाजा शांति योजना पर बातचीत

भारतमुख्यमंत्री माजी लाडकी बहीण योजनाः 8000 सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिला?, अदिति तटकरे ने कहा- 12,000 से 14,000 महिलाओं ने पति खातों का किया इस्तेमाल