भाजपा सांसद किरण खेर पर व्यवसायी को 'धमकी' देने का आरोप, हाईकोर्ट ने व्यवसायी की सुरक्षा का पुलिस को दिया निर्देश

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 13, 2023 11:12 AM2023-12-13T11:12:42+5:302023-12-13T11:19:45+5:30

हरियाणा हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ के एक व्यवसायी और उसके परिवार को पुलिस सुरक्षा देने का निर्देश दिया क्योंकि व्यसायी ने आरोप लगाया है कि उसे भाजपा सांसद किरण खेर ने कथिततौर पर जान मारने की धमकी दी है।

BJP MP Kirron Kher allegedly threatened a businessman, Haryana High Court directed the police to protect the businessman | भाजपा सांसद किरण खेर पर व्यवसायी को 'धमकी' देने का आरोप, हाईकोर्ट ने व्यवसायी की सुरक्षा का पुलिस को दिया निर्देश

फाइल फोटो

Highlightsचंडीगढ़ के व्यवसायी ने भाजपा सांसद किरण खेर पर कथिततौर से लगाया धमकी देने का आरोपमामला पहुंचा हाईकोर्ट, कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया कि वो व्यवसायी को सुरक्षा प्रदान करेंमामला वित्तीय विवाद और व्यापारिक लेनदेन से जड़ा है, जिसके कारण व्यवसायी को मिली है धमकी

चंडीगढ़: हरियाणा हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ के एक व्यवसायी और उसके परिवार को पुलिस सुरक्षा देने का निर्देश दिया क्योंकि व्यसायी ने आरोप लगाया है कि उसे भाजपा सांसद किरण खेर ने कथिततौर पर जान मारने की धमकी दी है।

इस संबंध में व्यवसायी के वकील शिव ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि मनी माजरा के रहने वाले चैतन्य नाम के एक व्यापारी का वित्तीय विवाद और व्यापारिक लेनदेन था, जिसके संबंध में उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी।

अधिवक्ता शिव ने कहा, "हमने कोर्ट से अपील की थी कि कि पुलिस भी व्यवसायी की बात नहीं सुन रही है। उसके जीवन और उसके परिवार को जान का खतरा है। इसलिए जीवन की सुरक्षा के लिए अदालत में एक रिट दायर की गई है।"

उन्होंने आगे कहा, "अदालत ने रिट याचिका का संज्ञान लिया और एसपी, एसएचओ और गृह सचिव को निर्देश के साथ रिट याचिका का निपटारा किया है कि पूरे परिवार के साथ याचिकाकर्ता को भी तत्काल पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए।"

वकील शिव ने कहा, "फिलहाल, व्यवसायी को एक सप्ताह के लिए सुरक्षा दी है और एक सप्ताह के बाद वे फिर से आकलन करेंगे कि क्या खतरे की आशंका है और कितना खतरा है। उन्होंने हमें संपर्क करने की भी स्वतंत्रता दी है और कहा है कि यदि कुछ और है तो हम फिर से अदालत आ सकते हैं।"

विवाद और इसकी पृष्ठभूमि की कहानी के बारे में पूछे जाने पर वकील ने कहा कि यह एक लंबा विवाद है, जिसका विस्तृत तरीके से याचिका में उल्लेख किया गया है, लेकिन हाईकोर्ट ने मामले की योग्यता पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है कि विवाद क्या था या क्या नहीं, उससे हमें मतलब नहीं है।

हाईकोर्ट ने विवाद के संबंध में किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। लेकिन अदालत ने दलीलों के आधार पर आकलन किया है कि याचिकाकर्ता और उसके परिवार के जीवन को कुछ खतरे की आशंका हो सकती है, इसलिए उन्होंने सुरक्षा प्रदान की है।

मालूम हो कि किरण खेर बीजेपी सांसद होने के अलावा थिएटर, फिल्म और टेलीविजन की जानीमानी अभिनेत्री भी हैं। वह दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की पत्नी भी हैं।

Web Title: BJP MP Kirron Kher allegedly threatened a businessman, Haryana High Court directed the police to protect the businessman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे