केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शनों पर विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, "विपक्ष देश में स्वतंत्रता के पूर्व की स्थिति उत्पन्न करना चाहती है। राहुल गांधी और टुकड़े-टुकड़े गिरोह सहित अन्य विपक्षी देश में 1947 के पूर्व समय की तरह ही एक स्थिति बनाना चाहते हैं इसलिए वह अब नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) और राष्ट्रीय नागरिक पंजीयन (एनआरसी) को लेकर शोर मचा रहे हैं। विपक्षी देश के माहौल को बिगाड़ना चाहते हैं।"
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, " वे देश को बांटना चाहते हैं और इस बात की अनुमति यहां के लोग नहीं देंगे।" उन्होंने कहा, "असदुद्दीन ओवैसी भारत के संविधान के लिए गंभीर खतरा पैदा करने के साथ -साथ देश के मुस्लिमों को भड़काने का कार्य भी कर रहे हैं।" भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने कहा, "नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 के दोनों सदनों से पास होने के बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी है। यह अधिनियम 31 दिसम्बर 2014 को या उससे पहले भारत में प्रवेश किए पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के हिन्दू, पारसी, सिक्ख, ईसाई और बौद्ध शरणार्थियों को भारत की नागरिकता प्रदान करना चाहता है।"