ओडिशा में भाजपा विधायकों का गांधी प्रतिमा के पास धरना जारी

By भाषा | Updated: April 4, 2021 01:14 IST2021-04-04T01:14:28+5:302021-04-04T01:14:28+5:30

BJP MLAs in Odisha continue to protest near Gandhi statue | ओडिशा में भाजपा विधायकों का गांधी प्रतिमा के पास धरना जारी

ओडिशा में भाजपा विधायकों का गांधी प्रतिमा के पास धरना जारी

भुवनेश्वर, तीन अप्रैल ओडिशा में भाजपा विधायकों ने विधानसभा में अपने तीन सहयोगियों के निलंबन के विरोध में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास शुरू किया अपना धरना शनिवार रात को भी जारी रखा। विधानसभा अध्यक्ष के आसन की तरफ चप्पल और अन्य वस्तुएं फेंकने के आरोप में विधायकों को निलंबित किया गया है।

एक महिला सदस्य कुसुम टेटे सहित भाजपा के विधायकों ने रात का भोजन किया और रात में भी धरना जारी रखा। अध्यक्ष एस एन पात्रो ने खुद आकर उनसे प्रदर्शन समाप्त करने का अनुरोध किया, लेकिन इसके बावजूद इन विधायकों ने अपना प्रदर्शन जारी रखा।

नेता प्रतिपक्ष पी के नाइक ने कहा, ‘‘हम पूरी रात खुले आसमान के नीचे धरने पर बैठे रहेंगे और कल एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित करेंगे। अध्यक्ष ने हमारे विधायकों को अपनी बात रखने का मौका दिए बिना बेवजह निलंबित कर दिया।’’

इस बीच, ओडिशा विधानसभा का बजट सत्र अपने निर्धारित समय से पांच दिन पहले शनिवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। वित्त मंत्री निरंजन पुजारी द्वारा सदन में कैग की रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद सदन को स्थगित कर दिया गया।

अध्यक्ष ने 12 मार्च से शुरू हुए बजट सत्र के दूसरे चरण की समाप्ति की घोषणा की।

यह सत्र वैसे नौ अप्रैल तक चलने वाला था।

सत्र का पहला चरण 18 फरवरी को शुरू हुआ था और 27 फरवरी तक जारी रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP MLAs in Odisha continue to protest near Gandhi statue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे