उत्‍तर प्रदेश के भाजपा विधायक व मंत्रियों ने ओवैसी और राजभर पर साधा निशाना

By भाषा | Updated: January 12, 2021 23:12 IST2021-01-12T23:12:03+5:302021-01-12T23:12:03+5:30

BJP MLAs and ministers from Uttar Pradesh target Owaisi and Rajbhar | उत्‍तर प्रदेश के भाजपा विधायक व मंत्रियों ने ओवैसी और राजभर पर साधा निशाना

उत्‍तर प्रदेश के भाजपा विधायक व मंत्रियों ने ओवैसी और राजभर पर साधा निशाना

भदोही/बलिया/ हरदोई (उप्र) 12 जनवरी उत्‍तर प्रदेश के विभिन्‍न जिलों के दौरे पर गये भारतीय जनता पार्टी की राज्‍य सरकार के मंत्री और विधायकों ने आल इंडिया मजलिस-ए-इत्‍तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के अध्‍यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्‍यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर जमकर निशाना साधा।

उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को भदोही में कहा, ''उत्‍तर प्रदेश मोदी और योगी का क्षेत्र है, इसलिए यहां हैदराबाद के असदुद्दीन ओवैसी की दाल नहीं गलेगी।''

मंगलवार को पंचायत चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में भदोही आए श्रम मंत्री स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा कोरोना वैक्सीन को लेकर अनाप -शनाप बयान देना, यह साफ़ दर्शाता है कि वह हताश और निराश हो चुके हैं।’’

उन्होंने कहा कि विपक्ष किसानों को सिर्फ बरगला रहा है अन्यथा किसान अब तक इसके फायदे को खुद समझ जाता।

बलिया से मिली खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्‍य मंत्री श्रीराम चौहान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, '' एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने से भारतीय जनता पार्टी पर कोई असर नहीं होगा।''

उन्होंने कहा, ''ओमप्रकाश राजभर जैसे बहुतेरे नेता भारतीय जनता पार्टी में हैं और उनके गठबंधन से बाहर जाने से भाजपा पर कोई असर नहीं पड़ा है ।''

चौहान ने कहा, ''राजभर इतने ही प्रभावशाली नेता होते तो भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन से पहले ही विधानसभा का चुनाव जीत गए होते। आगामी विधानसभा चुनाव में ओम प्रकाश राजभर की पोल पट्टी खुल जाएगी।’’

हरदोई से मिली खबर के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर अनुसूचित जाति से संबंधित छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की केंद्रीय प्रायोजित स्कीम की चर्चा करने आए भारतीय जनता पार्टी के विधायक बहादुर कोरी ने ओवैसी और ओम प्रकाश राजभर व आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा।

उन्होंने ओवैसी से ओमप्रकाश राजभर के गठबंधन को लेकर कहा, ''जो (राजभर) भाजपा में गठबंधन में नही रुक सके वह और से क्या गठबंधन करेंगे। ओवैसी और राजभर के गठबंधन से भाजपा को कोई हानि नहीं होने वाली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP MLAs and ministers from Uttar Pradesh target Owaisi and Rajbhar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे