लखनऊ:उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार को लगातार झटके लग रहे हैं। गुरुवार को योगी सरकार में मंत्री धर्म सिंह सैनी के अलावा औरेया जिले की बिधूना सीट से बीजेपी विधायक विनय शाक्य ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के अनुसार, शाक्य ने अपने इस्तीफे में लिखा, स्वामी प्रसाद मौर्य दलितों की आवाज हैं और वे हमारे नेता हैं। मैं उसके साथ हूं।'
बता दें, स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद से भारतीय जनता पार्टी को अब तक लगातार कई बड़े झटके लग चुके हैं। इस लिस्ट में दारा सिंह चौहान के बाद अब धर्म सिंह सैनी और विनय शाक्य का नाम भी शामिल हो गया है। यही नहीं, बीजेपी विधायक मुकेश वर्मा के इस्तीफे की बात सामने आ चुकी है।
मालूम हो, शिकोहाबाद से मुकेश वर्मा विधायक हैं। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धर्म सिंह सैनी गुरुवार दोपहर को समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव से मुलाकात करने के लिए मिलने पहुंचे थे, जहां नकुड़ विधानसभा सीट को लेकर चर्चा हुई। जानकारी के अनुसार, योगी सरकार में आयुष मंत्री रहे धर्म सिंह सैनी को स्वामी प्रसाद मौर्य का बेहद करीबी माना जाता है।