लड़की भगाने वाले बयान पर बीजेपी नेता ने दी सफाई, विपक्ष ने कहा- राम कदम नहीं ‘रावण’ हैं ये

By पल्लवी कुमारी | Published: September 5, 2018 06:02 PM2018-09-05T18:02:55+5:302018-09-05T18:02:55+5:30

महाराष्ट्र मुंबई के घाटकोपर से बीजेपी विधायक राम कदम ने युवकों से कहा था कि यदि कोई लड़की उनके प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा भी दे तो वह उस लड़की को ‘‘अगवा’’ कर लें।

BJP MLA Ram Kadam apology remark i will help you in eloping with girl | लड़की भगाने वाले बयान पर बीजेपी नेता ने दी सफाई, विपक्ष ने कहा- राम कदम नहीं ‘रावण’ हैं ये

लड़की भगाने वाले बयान पर बीजेपी नेता ने दी सफाई, विपक्ष ने कहा- राम कदम नहीं ‘रावण’ हैं ये

नई दिल्ली, 05 सितंबर:महाराष्ट्रमुंबई के घाटकोपर से बीजेपी विधायक राम कदम के लड़की भगाने वाले बयान पर सियासी हंगामा मचा हुआ है। इस हंगामे के बाद बीजेपी विधायक राम कदम ने सफाई दी है। राम कदम ने कहा कि उनके बयान को मीडिया ने तोड़-मोड़ कर पेश किया है। राम कदम ने दही हांडी के एक कार्यक्रम के दौरान युवाओं को लड़की भगाने में मदद का भरोसा देने की बात कही थी। 

मीडिया ने किया गलत इस्तेमाल 

सफाई पेश करते हुए राम कदम ने कहा, मीडिया हमेशा ही बयानों को गलत तरीके से पेश करती है। मेरे भी बयान को तोड़ कर जनता के सामने पेश किया था। हालांकि उन्होंने अपने बयान के लिए बाद में माफी भी मांगी। उन्होंने कहा कि उनका ये कहने का मतलब बिल्कुल ऐसा नहीं था कि वह लड़की भगाने में लोगों की मदद करेंगे। 

राम नहीं रावण हैं वो

महाराष्ट्र की विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी विधायक राम कदम की टिप्पणी को लेकर बुधवार को उनकी तुलना रावण से की। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास के बाहर और घाटकोपर में पोस्टर लगाकर कदम को रावण के रूप में दिखाया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि भाजपा का ‘‘रावण जैसा’’ चेहरा सामने आ चुका है और उसके विधायक को तब तक ‘‘रावण कदम’’ कहा जाएगा जब तक वह माफी नहीं मांग लेते।

बेटियों का अपहरण करेंगे अब ये

मनसे ने पोस्टर में लिखा है, ‘‘खुद को करुणामय बताने वाले कद्दावर विधायक बेटियों का अपहरण करेंगे। यदि वह और उनके आदमी ऐसा करें तो पुलिस में शिकायत दाखिल करो और हमें भी बताओ। हम आपकी बेटियों की रक्षा में आपकी मदद करेंगे।’


कार्रवाई की उठी मांग

भारतीय युवा कांग्रेस की महिला सदस्यों ने महाराष्ट्र के पुणे जिले में राम कदम के पुतले जलाए और पुतलों को चप्पलों से पीटा। भाजपा विधायक को ‘‘रावण कदम’’ करार देते हुए उन्होंने मांग की कि मुख्यमंत्री अपने विधायक के खिलाफ कार्रवाई करें।

क्या था मामला

राम कदम ने युवकों से कहा था कि यदि कोई लड़की उनके प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा भी दे तो वह उस लड़की को ‘‘अगवा’’ कर लें।अपनी टिप्पणी के लिए खेद प्रकट कर चुके घाटकोपर से विधायक कदम ने सोमवार की रात अपने विधानसभा क्षेत्र में एक ‘दही हांडी’ उत्सव के दौरान विवादित बयान दिया था। 


(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: BJP MLA Ram Kadam apology remark i will help you in eloping with girl

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे