वायरल वीडियो पर जारी नोटिस का स्पष्टीकरण देने से पहले ही भाजपा विधायक 'चैम्पियन' के निष्कासन की सिफारिश

By भाषा | Published: July 13, 2019 05:35 AM2019-07-13T05:35:49+5:302019-07-13T05:35:49+5:30

उत्तराखंड के खानपुर के भाजपा विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के पार्टी की ओर से जारी नोटिस पर स्पष्टीकरण देने से पहले ही प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने उन्हें पार्टी से निकालने की सिफारिश की है ।

BJP MLA Champion suspension before reply to so cause notice | वायरल वीडियो पर जारी नोटिस का स्पष्टीकरण देने से पहले ही भाजपा विधायक 'चैम्पियन' के निष्कासन की सिफारिश

वायरल वीडियो पर जारी नोटिस का स्पष्टीकरण देने से पहले ही भाजपा विधायक 'चैम्पियन' के निष्कासन की सिफारिश

Highlightsचैंपियन को गुरूवार को दिये गए नोटिस पर स्पष्टीकरण देने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है।पार्टी ने दंडात्मक कार्रवाई करते हुए उनके तीन महीने के निलंबन की अवधि अनिश्चितकाल तक बढ़ा दी है।

देहरादून, 12 जुलाई: उत्तराखंड के खानपुर के भाजपा विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के पार्टी की ओर से जारी नोटिस पर स्पष्टीकरण देने से पहले ही प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने उन्हें पार्टी से निकालने की सिफारिश की है । दरअसल, बुधवार को चैंपियन का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह हाथ में बंदूकें लिए नाचते नजर आ रहे हैं । इसके बाद पार्टी ने उन्हें नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण देने को कहा था ।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि उत्तराखंड के पार्टी प्रभारी जाजू ने केंद्रीय नेतृत्व से विधायक को निकाले जाने की अनुशंसा की है। भसीन ने इससे पहले विधायक को उनके व्यवहार पर स्पष्टीकरण देने के लिए भेजे गए नोटिस के बारे में कहा कि केंद्रीय नेतृत्व को अपनी सफारिश देने से पहले पार्टी की प्रदेश इकाई विधायक के जवाब का इंतजार करेगी।

चैंपियन को गुरूवार को दिये गए नोटिस पर स्पष्टीकरण देने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है। इसमें उनसे पूछा गया है कि पार्टी से उन्हें क्यों न निष्कासित किया जाए। पार्टी ने दंडात्मक कार्रवाई करते हुए उनके तीन महीने के निलंबन की अवधि अनिश्चितकाल तक बढ़ा दी है। चैंपियन बुधवार को उस वक्त परेशानी में घिर गए जब एक वीडियो में बॉलीवुड के लोकप्रिय गाने पर बंदूकों के साथ नाचते हुए उनका एक वीडियो वायरल हो गया जिससे पार्टी को शर्मसार होना पड़ा।

Web Title: BJP MLA Champion suspension before reply to so cause notice

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे