बल्ला कांड: BJP विधायक आकाश विजयवर्गीय ने लोक निर्माण मंत्री के रिश्तेदारों पर लगाया मकान घोटाले का आरोप

By भाषा | Published: July 2, 2019 06:18 AM2019-07-02T06:18:08+5:302019-07-02T06:18:08+5:30

34 वर्षीय भाजपा विधायक ने कहा, "मैंने सूबे के मुख्यमंत्री कमलनाथ को आवेदन भेजकर गुजारिश की है कि वह वर्मा के रिश्तेदारों और इंदौर नगर निगम के अधिकारियों की मिलीभगत वाले कुछ मकान घोटालों की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश करें। मैं इस वीडियो के माध्यम से वर्मा को चुनौती देता हूं कि यदि उनमें दम हो, तो वह मेरी इस गुजारिश का लिखित समर्थन करें।"

BJP MLA Akash Vijayvargiya allegations on Public Works Minister relative over house scam | बल्ला कांड: BJP विधायक आकाश विजयवर्गीय ने लोक निर्माण मंत्री के रिश्तेदारों पर लगाया मकान घोटाले का आरोप

File Photo

इंबहुचर्चित बल्ला काण्ड के आरोपी भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने सोमवार को इल्जाम लगाया कि मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के रिश्तेदार इंदौर नगर निगम के अफसरों से सांठ-गांठ के जरिये जमीन पर कब्जा करने के लिये पुराने मकानों को बेवजह जर्जर घोषित कराते हुए तुड़वा रहे हैं।

विजयवर्गीय ने वीडियो जारी कर इस आशय का आरोप लगाया। 34 वर्षीय भाजपा विधायक ने कहा, "मैंने सूबे के मुख्यमंत्री कमलनाथ को आवेदन भेजकर गुजारिश की है कि वह वर्मा के रिश्तेदारों और इंदौर नगर निगम के अधिकारियों की मिलीभगत वाले कुछ मकान घोटालों की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश करें। मैं इस वीडियो के माध्यम से वर्मा को चुनौती देता हूं कि यदि उनमें दम हो, तो वह मेरी इस गुजारिश का लिखित समर्थन करें।"

विजयवर्गीय ने संबंधित मकान घोटालों के सबूत होने का दावा करते हुए कहा, "अगर इन घोटालों की सीबीआई जांच होती है और इसमें वे (वर्मा के रिश्तेदार) बेगुनाह साबित हो जाते हैं, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।" इंदौर, वर्मा का गृह नगर है।

विजयवर्गीय के आरोपों पर उनकी प्रतिक्रिया कई प्रयासों के बावजूद नहीं मिल सकी। हालांकि, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा, "इंदौर नगर निगम के एक भवन निरीक्षक को हाल ही में क्रिकेट बैट से सरेआम पीटते कैमरे में कैद हुए भाजपा विधायक अपने पापों से ध्यान भटकाने के लिये लोक निर्माण मंत्री पर बेबुनियाद इल्जाम लगा रहे हैं।" 

Web Title: BJP MLA Akash Vijayvargiya allegations on Public Works Minister relative over house scam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे