भाजपा अति आत्मविश्वास के कारण विधानसभा उपचुनाव हारी : राकेश पठानिया

By भाषा | Updated: November 18, 2021 20:11 IST2021-11-18T20:11:19+5:302021-11-18T20:11:19+5:30

BJP lost assembly by-polls due to overconfidence: Rakesh Pathania | भाजपा अति आत्मविश्वास के कारण विधानसभा उपचुनाव हारी : राकेश पठानिया

भाजपा अति आत्मविश्वास के कारण विधानसभा उपचुनाव हारी : राकेश पठानिया

धर्मशाला, 18 नवंबर हिमाचल प्रदेश के वन मंत्री राकेश पठानिया ने हाल के विधानसभा उपचुनावों में अपनी पार्टी भाजपा की हार के लिए उसके "अति आत्मविश्वास" को जिम्मेदार ठहराते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इससे सबक सीख लिया है और अब एकजुट होकर 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी की जा रही है।

उन्होंने पार्टी के राज्य नेतृत्व में संभावित बदलाव या कैबिनेट में फेरबदल की अटकलों को भी खारिज करने की कोशिश करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में ही लड़े जाएंगे।

पठानिया ने यहां संवाददाताओं से कहा, "भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों शांता कुमार तथा प्रेम कुमार धूमल सहित पार्टी के वरिष्ठ नेतागण एकजुट होकर पार्टी का संचालन कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की 24 नवंबर को शिमला में बैठक होगी जिसमें चुनावी रणनीति के अलावा हाल के विधानसभा चुनावों में पार्टी उम्मीदवारों की हार के कुछ "अन्य कारणों" पर चर्चा की जाएगी।

पठानिया ने कहा कि उन्होंने बृहस्पतिवार को यहां अधिकारियों के साथ धर्मशाला के जदरांगल में केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर के जल्द निर्माण और धर्मशाला हवाई अड्डे के विस्तार के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि जदरांगल में 25 हेक्टेयर भूमि पहले से ही केंद्रीय विश्वविद्यालय के नाम पर है और धर्मशाला तथा देहरा परिसरों का निर्माण कार्य एक साथ शुरू होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक ​​कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार का सवाल है तो सरकार इसको लेकर गंभीर है और जल्द ही हवाई अड्डे का विस्तार किया जाएगा। राज्य सरकार दिसंबर में इस हवाई अड्डे का विषय केंद्र के समक्ष उठाने जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP lost assembly by-polls due to overconfidence: Rakesh Pathania

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे