नई दिल्ली, 3 सिंतबर: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोकसभा सांसद हरिनारायण राजभर ने कहा है कि महिलाओं की तरह पुरुषों के लिए भी एक अगल आयोग का गठन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजकल समाज में पुरुषों के खिलाफ भी काफी अपराध बढ़ रहे हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई को हरिनारायण राजभर ने बताया, "राष्ट्रीय महिला आयोग की तरह पर पुरुषों के लिए भी एक आयोग गठित किया जाना चाहिए। ताकि पुरुषों को भी अपनी आवाज उठाने के लिए एक प्लेटफॉर्म मिले और ऐसा होना भी चाहिए। मौजूदा समय में हम ऐसी घटनाएं भी देखते हैं, जिनमें पत्नियों द्वारा पुरुषों को प्रताड़ित होना किया जाता है। अन्याय किसी के साथ भी नहीं होना चाहिए। "