उत्तराखंड में नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए भाजपा विधानमंडल दल की बैठक शनिवार को
By भाषा | Updated: July 2, 2021 23:18 IST2021-07-02T23:18:54+5:302021-07-02T23:18:54+5:30

उत्तराखंड में नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए भाजपा विधानमंडल दल की बैठक शनिवार को
देहरादून, दो जुलाई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आलाकमान ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को उनके पद से हटाने का फैसला किया है ।
इसकी पुष्टि करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री रावत अपने पद से इस्तीफा देंगे और पार्टी विधायक दल के नए नेता का चयन करने के लिए कल प्रदेश पार्टी मुख्यालय में विधानमंडल दल की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है ।
शनिवार को तीन बजे बुलाई गई इस बैठक की अध्यक्षता स्वयं प्रदेश अध्यक्ष कौशिक करेंगे ।
उन्होंने बताया कि पार्टी की ओर से सभी विधायकों को शनिवार की बैठक में उपस्थित रहने की सूचना दे दी गयी है ।
अपने तीन दिन के दिल्ली दौर से लौटे मुख्यमंत्री रावत राज्य सचिवालय पहुंचे और संवाददाताओं से मुखातिब हुए लेकिन उन्होंने अपने इस्तीफे के संबंध में कोई बात न करते हुए नई घोषणाएं कर सबको हैरानी में डाल दिया ।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से बुरी तरह प्रभावित हुए परिवहन और पर्यटन आदि क्षेत्रों के लोगों को राहत देने के लिए कई कदम उठाए गए हैं और उन्हें लगभग 2000 करोड रूपये की सहायता दी जाएगी ।
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने कोविड-19 महामारी से प्रभावित युवाओं को रोजगार देने के लिए छह माह में 20,000 रिक्तियां भरने की घोषणा की ।
उन्होंने कहा कि वह यह घोषणा पहले ही करना चाहते थे लेकिन तीन दिन दिल्ली में रहने के कारण अब कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।