पंजाब के होशियारपुर में भाजपा नेता के वाहन पर हमला

By भाषा | Updated: February 14, 2021 18:57 IST2021-02-14T18:57:49+5:302021-02-14T18:57:49+5:30

BJP leader's vehicle attacked in Hoshiarpur, Punjab | पंजाब के होशियारपुर में भाजपा नेता के वाहन पर हमला

पंजाब के होशियारपुर में भाजपा नेता के वाहन पर हमला

होशियारपुर, 14 फरवरी कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के एक समूह द्वारा प्रदर्शन के दौरान यहां रविवार को भाजपा के एक नेता पर कथित तौर पर हमला किया गया।

पुलिस के अनुसार, घटना होशियारपुर से 30 किलोमीटर दूर स्थित गढ़दीवाला शहर में हुई।

पुलिस ने कहा कि भाजपा के एक अन्य नेता जोगेश चोपड़ा की दुकान के बाहर लगभग सौ किसान प्रदर्शन कर रहे थे, जब जिला भाजपा अध्यक्ष (ग्रामीण) संजीव मिन्हास के वाहन पर हमला किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि उस समय मिन्हास दुकान में मौजूद थे।

नेता को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई की।

उन्होंने मिन्हास के वाहन का शीशा भी तोड़ दिया।

मिन्हास को बाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

मिन्हास ने आरोप लगाया कि हमले के पीछे कांग्रेस का हाथ है।

पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) रमिंदर सिंह ने कहा कि वह तथ्यों की जांच कर रहे हैं और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP leader's vehicle attacked in Hoshiarpur, Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे