पटना:बिहार में लौरिया के भाजपा विधायक विनय बिहारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक होली मिलन समारोह के दौरान वह कहते हैं कि वे केवल एक विधायक नहीं, बल्कि 'हिजड़ा आदमी' हैं। इसके साथ ही, वे अन्य विधायकों को भी अपशब्द कहते हैं। यह बयान माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के शासनकाल में एक नई स्थिति को दर्शाता है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि कोई नहीं कर रहा है।
दरअसल, एक होली मिलन के दौरान विनय बिहारी भोजपुरी में कहने लगे कि "पद, पक्षी और क्षेत्र पिंजड़ा हो गईल, नीतीश जी के राज में विधायक लोग हिजड़ा हो गईल।" इस बयान ने समारोह में उपस्थित लोगों के बीच हलचल पैदा कर दी और उन्हें हंसी-मजाक की स्थिति में डाल दिया। उनके इस व्यंग्यात्मक टिप्पणी पर दर्शकों ने ताली बजाई। इस टिप्पणी को राजनीतिक संदर्भ में देखा जा सकता है, जहां बिहार की वर्तमान सरकार और उसके विधायकों की स्थिति पर सवाल उठाए गए हैं।
बता दें कि बिहार में एनडीए की सरकार है। भाजपा और जदयू मिलकर सरकार चला रही है। इसके बावजूद भाजपा विधायक के इस बयान के बाद तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी है। लोग सवाल कर रहे हैं कि लौरिया का विधायक बनकर विनय बिहारी खूश नहीं हैं क्या? क्योंकि अपने ही सरकार के संबंध में वो इस तरह की बातें मंच से सार्वजनिक तौर पर कर रहे हैं।