CAA का विरोध करने वाले की तुलना BJP नेता विनय तेंदुलकर ने ‘अर्बन नक्सल’ से की
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 2, 2020 14:26 IST2020-01-02T14:24:48+5:302020-01-02T14:26:09+5:30
अर्बन नक्सल ऐसा शब्द है जिसका इस्तेमाल माओवादी संगठनों के शहरों में कथित समर्थकों के लिए किया जाता है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों के लोग इसके समर्थन में आए हैं।

CAA का विरोध करने वाले की तुलना BJP नेता विनय तेंदुलकर ने ‘अर्बन नक्सलियों’ से की
गोवा भाजपा प्रमुख विनय तेंदुलकर ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का विरोध कर रहीं पार्टियों की तुलना बृहस्पतिवार को ‘अर्बन नक्सलियों’ से की। कांग्रेस और विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा इस नए कानून का विरोध किए जाने की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि वे सिर्फ विरोध करने के लिए विरोध कर रहे हैं।
अर्बन नक्सल ऐसा शब्द है जिसका इस्तेमाल माओवादी संगठनों के शहरों में कथित समर्थकों के लिए किया जाता है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों के लोग इसके समर्थन में आए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन भारत में अर्बन नक्सल जैसी कुछ राजनीतिक पार्टियां कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बीएसपी सिर्फ विरोध करने के लिए विरोध कर रही हैं।
वे बिना समझे बस विरोध करना चाहती हैं।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा लोगों में ‘भ्रम’ फैलाने के बाद भी गोवा में अब तक इसे लेकर खास विरोध नहीं हुआ है।