मध्य प्रदेश: भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा के बेटे CGST की रडार पर, ₹2.5 करोड़ टैक्स चोरी मामले में पड़ी रेड

By रुस्तम राणा | Published: March 12, 2024 05:42 PM2024-03-12T17:42:12+5:302024-03-12T17:42:12+5:30

ढाई करोड़ रुपये की टैक्स चोरी के मामले में भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा के बेटे अंशुमान मिश्रा के अलावा बिल्डर रोहित बाधवा भी शामिल हैं।

BJP leader Narottam Mishra's son lands under CGST radar, raids conducted at resort in ₹2.5 crore tax evasion case | मध्य प्रदेश: भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा के बेटे CGST की रडार पर, ₹2.5 करोड़ टैक्स चोरी मामले में पड़ी रेड

मध्य प्रदेश: भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा के बेटे CGST की रडार पर, ₹2.5 करोड़ टैक्स चोरी मामले में पड़ी रेड

Highlightsढाई करोड़ रुपये की टैक्स चोरी के मामले में अंशुमान मिश्रा के अलावा बिल्डर रोहित बाधवा भी शामिल हैंयह छापेमारी ग्वालियर नेशनल हाईवे पर स्थित इंपीरियल गोल्फ रिजॉर्ट में की गईसीजीएसटी टीम के करीब 11 सदस्य इंपीरियल गोल्फ रिजॉर्ट पहुंचे और छापेमारी की

भोपाल: केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) ने मंगलवार को कर चोरी के मामले में मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बेटे से जुड़े एक रिसॉर्ट पर छापेमारी की। ढाई करोड़ रुपये की टैक्स चोरी के मामले में अंशुमान मिश्रा के अलावा बिल्डर रोहित बाधवा भी शामिल हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, यह छापेमारी ग्वालियर नेशनल हाईवे पर स्थित इंपीरियल गोल्फ रिजॉर्ट में की गई।

सीजीएसटी टीम के करीब 11 सदस्य इंपीरियल गोल्फ रिजॉर्ट पहुंचे और छापेमारी की। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि छापेमारी सोमवार रात को हुई, जो यह पता चलने के बाद की गई कि रिसॉर्ट जीएसटी नियमों का उल्लंघन कर कर एकत्र कर रहा था। रोहित बाधवा के साथ इस रिजॉर्ट के निदेशक अंशुमन मिश्रा हैं।

छापेमारी के लिए जब सीजीएसटी ने छापेमारी शुरू की तो वे दोनों रिसॉर्ट में मौजूद थे। रिपोर्ट के मुताबिक, छापेमारी के दौरान कुछ बिलिंग अनियमितताएं भी सामने आईं। सीजीएसटी अधिकारियों ने कर चोरी मामले की आगे की जांच के लिए कुछ दस्तावेज जब्त कर लिए हैं और रिसॉर्ट के कुछ कमरों को सील कर दिया है।

Web Title: BJP leader Narottam Mishra's son lands under CGST radar, raids conducted at resort in ₹2.5 crore tax evasion case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Narottam Mishra