तमिलनाडु: भाजपा नेता ने पद से दिया इस्तीफा, महिला कार्यकर्ता के साथ अभद्र बातचीत का वीडियो हुआ था वायरल

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 25, 2021 12:35 IST2021-08-25T12:02:58+5:302021-08-25T12:35:11+5:30

तमिलनाडु के बीजेपी महासचिव का महिला कार्यकर्ता से अभद्र तरीके से बात करता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । पार्टी अध्यक्ष ने मामले में जांच की बात कही है ।

Bjp leader kt raghavan quits after colleagues release video party orders probe | तमिलनाडु: भाजपा नेता ने पद से दिया इस्तीफा, महिला कार्यकर्ता के साथ अभद्र बातचीत का वीडियो हुआ था वायरल

फोटो-तमिलनाडु बीजेपी महासचिव का वीडियो वायरल

Highlightsतमिलनाडु के बीजेपी महासचिव का वीडियो वायरलवीडियो में महिला कार्यकर्ता से अभद्र तरीके से बात करने का लगाया गया आरोपकेटी राघवन ने पद से दिया इस्तीफा, कानूनी कार्रवाई की कही बात

चेन्नई :  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के महासचिव केटी राघवन ने पार्टी के एक सहयोगी द्वारा उनकी कथित स्टिंग वीडियो जारी किए जाने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया । इस वीडियो को मनन रविचंद्रन ने अपने यूट्यूब पर पोस्ट किया था ।

मनन खुद को बीजेपी सदस्य और पत्रकार बताते हैं । इस वीडियो में राघवन को कथित तौर पर पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है । वीडियो वायरल होने के बाद तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कहा कि राज्य सचिव मलारकोडी की अध्यक्षता वाला एक पैनल वीडियो की प्रामाणिकता की जांच करेगा।

हालांकि आपको बताते दें कि रविचंद्रन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि "यह वीडियो अन्नामलाई की जानकारी के बाद जारी किया जा रहा है । "

इस पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा, 'मनन ने मुझसे दो बार संपर्क किया और राघवन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की । मैंने उसे वीडियो प्रस्तुत करने के लिए कहा और उससे कहा कि सामग्री को देखे बिना, इसकी प्रामाणिकता का पता लगाए बिना या संबंधित व्यक्ति से स्पष्टीकरण मांगे बिना कार्रवाई नहीं की जा सकती । मैंने उन्हें वीडियो सबूत सौंपने की सलाह दी थी । 

केटी राघवन ने आरोपों से किया इनकार

हालांकि, केटी राघवन ने ट्विटर पर इन आरोपों से साफ इनकार किया है और इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात भी कही है ।  उन्होंने तमिल में एख ट्वीट कर कहा कि , "तमिलनाडु के लोग और पार्टी जानते हैं कि मैं कौन हूं , जो लोग मुझ पर विश्वास करते हैं वे जानते हैं कि मैं कौन हूं । मैं बिना किसी लाभ के 30 वर्षों से काम कर रहा हूं ।  मुझे पता चला कि आज सुबह सोशल मीडिया पर मेरे बारे में एक वीडियो सामने आया है । "  आगे उन्होंने कहा कि " यह वीडियो मुझे और मेरी पार्टी को बदनाम करने के लिए जारी किया गया है ।  आज माननीय राज्य प्रमुख श्री @annamalai_k मुझसे मिले और उनसे परामर्श किया । मैंने अपनी पार्टी की जिम्मेदारी से इस्तीफा दे दिया । मैं आरोपों से इनकार करता हूं । मैं कानून के अनुसार मिलूंगा। "
 

Web Title: Bjp leader kt raghavan quits after colleagues release video party orders probe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे