राहुल की कैलाश मानसरोवर यात्रा को गिरिराज सिंह ने बताया फोटोशॉप, यूजर्स ने लगाई लताड़

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: September 7, 2018 12:48 PM2018-09-07T12:48:27+5:302018-09-07T13:15:23+5:30

गिरिराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर राहुल की तस्वीरों को साझा कर इस यात्रा को फेक कहा है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा है कि ये तो फ़ोटोशॉप है ...छड़ी की परछाईं ग़ायब है ।

bjp leader giriraj singh said rahul gandhi kailash mansarovar yatra is fake | राहुल की कैलाश मानसरोवर यात्रा को गिरिराज सिंह ने बताया फोटोशॉप, यूजर्स ने लगाई लताड़

राहुल की कैलाश मानसरोवर यात्रा को गिरिराज सिंह ने बताया फोटोशॉप, यूजर्स ने लगाई लताड़

नई दिल्ली, 7 सितंबर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों कैलाश मानसरोवर यात्रा पर हैं। ऐसे में आज (शुक्रवार ) राहुल की यात्रा के दौरान की खुद की फोटो सामने आई है जिसमें वह एक अलग अंदाज में यात्रियों के साथ नजर आ रहे हैं। राहुल की फोटो पर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने इस पर सवाल उठाए हैं। 

गिरिराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर राहुल की तस्वीरों को साझा कर इस यात्रा को फेक कहा है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा है कि ये तो फ़ोटोशॉप है ...छड़ी की परछाईं ग़ायब है । इस ट्वीट के बाद लोगोंने उनको आड़े हाथों लिया है।उनको ट्वीट के जरिए लोगों ने जमकर ट्रोल किया है। एक यूजर ने लिखा है कि छड़ी की परछाई left की तरफ होगी जो पार्ट cropped है।




ममता शर्मा ने ट्वीट करके लिखा है कि सर वीडियो ही देख लो




इसी तरह से लोगों ने अलग अलग रूपों में उनकी लताड़ लगाई है। आज (शुक्रवार)  राहुल  की एक फोटो यात्रा के दौरान की सानमे आई हैं। इस फोटो में वह टोपी, चश्मा, जींस, जैकेट पहने दिख रहे हैं। राहुल के साथ एक शख्स और भी है, जो यात्री बताया जा रहा है। राहुल की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर लेखक साध्वी खोसला ने साझा की। इस तस्वीर के सामने आने के बाद राहुल गांधी ने खुद एक वीडियो साझा की।

इस वीडियो में राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर यात्रा पर अपने कैंप में दिख रहे हैं साथ ही उनके साथ यहां कई अन्य श्रद्धालुओं के साथ खड़े हैं। इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट करके लिखा था कि एक इंसान तब ही कैलाश जाता है, जब उसे बुलावा आता है, मैं काफी खुश हूं कि मुझे ये मौका मिला है, जो भी मैं यहां देखूंगा वह आपके साथ साझा करने की कोशिश करूंगा। #KailashYatra।

Web Title: bjp leader giriraj singh said rahul gandhi kailash mansarovar yatra is fake

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे