वीडियो: बीजेपी के केशव प्रसाद मौर्य ने पुलवामा आतंकी हमले को बताया 'दुर्घटना', दिग्विजय ने दागे सवाल

By विनीत कुमार | Published: March 6, 2019 11:24 AM2019-03-06T11:24:07+5:302019-03-06T11:25:47+5:30

दिग्विजय ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया था और एयर स्ट्राइक में मारे गये आतंकियों की संख्या पर सरकार से जवाब मांगा था।

bjp keshav prasad maurya calls pulwama terrorist attack as big accident | वीडियो: बीजेपी के केशव प्रसाद मौर्य ने पुलवामा आतंकी हमले को बताया 'दुर्घटना', दिग्विजय ने दागे सवाल

वीडियो: बीजेपी के केशव प्रसाद मौर्य ने पुलवामा आतंकी हमले को बताया 'दुर्घटना', दिग्विजय ने दागे सवाल

पुलवामा आतंकी हमले को 'पुलवामा दुर्घटना' बताकर विवादों में आये कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बाद उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का भी एक बयान सोशल मीडिया में छा गया है। केशव इस वीडियो में पत्रकारों के साथ बात करते हुए पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले को 'बड़ी दुर्घटना' कह रहे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार यह वीडियो 21 फरवरी का है। दिग्विजय ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी पर हमला बोला है। 


दिग्विजय ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 'पुलवामा आतंकी हमले को मैंने 'दुर्घटना' कह दिया तो मोदी जी से ले कर तीन केंद्रीय मंत्री जी मुझे पाकिस्तान समर्थक बताने में जुट गये।  उत्तर प्रदेश में भाजपा के उप मुख्य मंत्री जी केशव देव मौर्य जी का बयान कृपया सुनें। मोदी जी व उनके मंत्रीगण मौर्य जी के बारे में कुछ कहना चाहेंगे?' 

साथ ही दिग्विजय ने अपने आलोचकों को चुनौती देते हुए कहा कि 'अगर आप में हिम्मत है तो मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर दिखाइये।' 


बता दें कि दिग्विजय ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया था और एयर स्ट्राइक में मारे गये आतंकियों की संख्या पर सरकार से जवाब मांगा था। हालांकि, उनका पुलवामा आतंकी हमले की जगह 'दुर्घटना' विवादों में आ गया।


गौरतलब है कि 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी सीआरपीएफ के दस्ते से टकरा दी थी। इस आतंकी हमले में 40 जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

इस घटना के 12 दिन बाद भारत की ओर से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई जिसमें बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की बात कही जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में 200 से 300 आतंकियों के मारे जाने की बात सूत्रों के हवाले से कही गई है जबकि भारत सरकार ने इस पर कुछ नहीं कहा है। 

Web Title: bjp keshav prasad maurya calls pulwama terrorist attack as big accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे