शशि थरूर के 'हिन्दू-पाकिस्तान' बयान पर बीजेपी आक्रामक, कहा- राहुल गांधी मांगे माफी

By कोमल बड़ोदेकर | Published: July 13, 2018 10:18 AM2018-07-13T10:18:51+5:302018-07-13T10:25:53+5:30

कांग्रेस नेता शशि थरूर के 'हिंदू पाकिस्तान' वाला बयान अब तूल पकड़ता जा रहा है। बीजेपी ने इस की कड़ी आलोचना करते हुए तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है। बीजेपी ने कहा कि 'हिन्दू पाकिस्तान' शब्द का प्रयोग करके कांग्रेस पार्टी ने हिन्दुस्तान के लोकतंत्र और देश के हिन्दुओं पर प्रहार किया है।

BJP is aggressive on Shashi Tharoor's 'Hindu-Pakistan' statement, congress Rahul Gandhi apology | शशि थरूर के 'हिन्दू-पाकिस्तान' बयान पर बीजेपी आक्रामक, कहा- राहुल गांधी मांगे माफी

शशि थरूर के 'हिन्दू-पाकिस्तान' बयान पर बीजेपी आक्रामक, कहा- राहुल गांधी मांगे माफी

नई दिल्ली, 13 जुलाई। कांग्रेस नेता शशि थरूर के 'हिंदू पाकिस्तान' वाला बयान अब तूल पकड़ता जा रहा है। बीजेपी ने इस की कड़ी आलोचना करते हुए तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है। बीजेपी ने कहा कि 'हिन्दू पाकिस्तान' शब्द का प्रयोग करके कांग्रेस पार्टी ने हिन्दुस्तान के लोकतंत्र और देश के हिन्दुओं पर प्रहार किया है। शशि थरूर के इस बयान की जितनी निंदा की जाए कम हैं। बीजेपी ने कहा कि, थरूर के इस बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। 

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि, शशि थरूर का यह कहना है कि अगर 2019 में बजेपी सरकार बनाती है तो भारत 'हिन्दू पाकिस्तान' बन जाएगा। इससे ज्यादा आपत्तिजनक विषय भारत के लिए और कोई नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि, 'हिन्दू पाकिस्तान' शब्द का प्रयोग करके कांग्रेस पार्टी ने हिन्दुस्तान के लोकतंत्र और देश के हिन्दुओं पर प्रहार किया है।

यह भी पढ़ें: 'हिंदू पाकिस्तान' वाले बयान पर मचा बवाल तो शशि थरूर ने शेयर की मंदिर में पूजा करने की तस्वीरें, ऐसे दी सफाई

संबित पात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी से नफरत करते-करते कांग्रेस पार्टी लक्ष्मण रेखा लांघ गई है और अब उन्होंने हिन्दुस्तान और हिन्दुस्तान के लोकतंत्र के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया है। पात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि, कांग्रेस पार्टी के नेता अपनी तुच्छ राजनीति के चलते भारत को नीचा दिखाने का काम करते हैं। कांग्रेस में शशि थरूर पहले नेता नहीं हैं। मणिशंकर अय्यर और राहुल गांधी भी पहले भारत के खिलाफ बयान दे चुके हैं।

संबित पात्रा ने कहा कि बीजेपी सवाल करती है कि भारत की मर्यादा पर हमला करना कितना सही है। शशि थरूर, अगर आप पाकिस्तान के नागरिकों से प्यार करना चाहते हैं तो करिए, लेकिन भारत को नीचा मत दिखाएं। मुस्‍लिम बुद्धिजीवियों से राहुल गांधी मंदिर जाने के लिए माफी मांगते हैं। राहुल जो मंदिर जाने का नाटक करते हैं, ये ज्यादा दिन नहीं चलेगा। 

यह भी पढ़ें: सुनंदा पुष्कर मर्डर केस: शशि थरूर को जमानत, जज बोले- बेल के लिए आवेदन की जरूरत नहीं

बता दें कि बीते कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने कहा था कि 'अगर साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा जीतती है, तो हिंदुस्तान का संविधान खतरे में पड़ जाएगा। भारत 'हिंदू पाकिस्तान' बन जाएगा और भाजपा की जीत से लोकतांत्रिक मूल्य खतरे में पड़ जाएंगे।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: BJP is aggressive on Shashi Tharoor's 'Hindu-Pakistan' statement, congress Rahul Gandhi apology

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे