कोलकाता, 31 जनवरी लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को आरोप लगाया कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को दबाने के प्रयास में केन्द्र की भाजपा नीत सरकार ने उन जगहों पर इंटरनेट कनेक्शन काट दिए, जहां विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
केन्द्र सरकार ने सिंघू, गाजीपुर, टीकरी सीमा क्षेत्रों में जन सुरक्षा बनाए रखने के लिए 29 जनवरी की रात 11 बजे से 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया।
चौधरी ने एक ट्वीट में कहा, "भाजपा सरकार किसान आंदोलन को विफल करने पर तुली हुई है। अब सरकार आंदोलन के स्थानों पर और उसके आसपास इंटरनेट कनेक्शन पर प्रतिबंध लगा रही है। भाजपा लोकतंत्र को नष्ट कर रही है।"
उन्होंने कहा कि वह अन्नदाताओं पर इस तरह के अत्याचार का जोरदार विरोध करते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।