बीजेपी ने राहुल गांधी को दिया नया नाम, पनौती बयान पर पलटवार करते हुए राहुल को बताया 'फ्यूज ट्यूबलाइट'

By अंजली चौहान | Published: November 25, 2023 02:10 PM2023-11-25T14:10:55+5:302023-11-25T14:23:27+5:30

भाजपा ने एक्स पर एक पोस्टर साझा करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 'ट्यूबलाइट' बताया। पोस्टर का कैप्शन था 'फ्यूज ट्यूबलाइट'।

BJP gave a new name to Rahul Gandhi countering Panauti's statement calling Rahul fuse tubelight | बीजेपी ने राहुल गांधी को दिया नया नाम, पनौती बयान पर पलटवार करते हुए राहुल को बताया 'फ्यूज ट्यूबलाइट'

फोटो क्रेडिट- एक्स

नई दिल्ली: चुनावी माहौल के बीच तमाम पार्टियों में वार-प्रतिवार का दौर चल रहा है। कांग्रेस लगातार सत्ताधारी बीजेपी पर तंज कस रही है वहीं, बीजेपी भी हमला करने से पीछे नहीं हट रही है। हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ने अपने एक्स अकाउंट पर राहुल गांधी का एक पोस्टर साझा किया, जिसमें उन्हें 'ट्यूबलाइट' बताया गया।

बीजेपी ने निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता का पोस्टर सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' से हूबहू मिलता हुआ बनाया और राहुल गांधी को फ्यूज ट्यूबलाइट करार दिया।

पोस्टर के जरिए बीजेपी ने नए विवाद को जन्म दिया है। ये पोस्टर ऐसे समय में आया है जब हाल ही में राहुल गांधी ने एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पनौती करार दिया। इस बयान के बाद राहुल गांधी को चुनाव आयोग का कारण बताओ नोटिस भी दिया गया। 

बीजेपी ने पोस्टर शेयर करते हुए आगे लिखा है "मेड इन चाइना"। इसमें यह भी लिखा है, "कांग्रेस राहुल गांधी को ट्यूबलाइट के रूप में प्रस्तुत करती है।" इससे पहले 2020 में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर कटाक्ष किया था और उनकी तुलना ट्यूबलाइट से की थी, जब वह प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री के जवाब में हस्तक्षेप करने के लिए उठे थे। 

मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी को लेकर राहुल गांधी ने विवादित बयान दिया। कांग्रेस नेता ने पीएम को जेबकतरा और पनौती बताया। इस बयान के बाद चुनाव आयोग ने नोटिस जारी करते हुए। आयोग ने कांग्रेस नेता को 25 नवंबर तक का समय अपना जवाब देने के लिए दिया है। 

इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस ने 'एक्स' पर एक पोस्टर लगाया था जिसमें पीएम मोदी को पर्दे के पीछे दिखाया गया था और उस पर "पनौती-ए-आजम" लिखा हुआ था। 

Web Title: BJP gave a new name to Rahul Gandhi countering Panauti's statement calling Rahul fuse tubelight

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे