गाजियाबाद, 24 दिसंबर गाजियाबाद नगर निगम के जल निर्माण विभाग में कथित भ्रष्टाचार की जांच की मांग करते हुए भाजपा पार्षद ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है।
राजेंद्र त्यागी ने अपने पत्र में दावा किया है कि एक बोरवेल की ड्रिलिंग और नौ पुराने ट्यूबवेल की दोबारा ड्रिलिंग के लिए बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के मेरठ के जल निगम विभाग को ठेका दिया गया।
त्यागी ने कहा कि बिना किसी निविदा के ढाई करोड़ रुपये की अनुमानित राशि के ठेके का आवंटन कर दिया गया। यह राशि भी अग्रिम तौर पर प्रदान कर दी गई। त्यागी ने ड्रिलिंग (खुदाई) का काम रोकने का भी आग्रह किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।