भाजपा ने पीएजीडी के खिलाफ ‘‘जवाबी रणनीति’’ के लिए आपात बैठक बुलाई : रैना

By भाषा | Updated: June 21, 2021 16:42 IST2021-06-21T16:42:24+5:302021-06-21T16:42:24+5:30

BJP called emergency meeting for "counter-tactics" against PAGD: Raina | भाजपा ने पीएजीडी के खिलाफ ‘‘जवाबी रणनीति’’ के लिए आपात बैठक बुलाई : रैना

भाजपा ने पीएजीडी के खिलाफ ‘‘जवाबी रणनीति’’ के लिए आपात बैठक बुलाई : रैना

जम्मू, 21 जून भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने सोमवार को कहा कि 24 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक के पहले गुपकर गठबंधन के खिलाफ ‘‘जवाबी रणनीति’’ बनाने के लिए वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात कर रहे हैं।

रैना पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं पूर्व उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह और कवींद्र गुप्ता के साथ जम्मू कश्मीर के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे। रैना ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘गुपकर गठबंधन के खिलाफ अपनी रणनीति बनाने के लिए हमने मंगलवार को दिन में 11 बजे पार्टी के त्रिकूट नगर मुख्यालय में सभी प्रमुख नेताओं की आपात बैठक बुलाई है।’’ गुपकर गठबंधन (पीएजीडी) ने भी केंद्र के न्योते पर चर्चा करने के लिए श्रीनगर में बैठक बुलायी है। पीएजीडी जम्मू कश्मीर की मुख्य धारा के छह दलों का समूह है, जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी भी शामिल हैं। जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने और इसे दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटे जाने के बाद यह गठबंधन बना।

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने नेकां, पीडीपी, कांग्रेस, जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी, माकपा, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस और पैंथर्स पार्टी को फोन कर बृहस्पतिवार को अपराह्न तीन बजे राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री के निवास पर होने वाली बैठक में शिरकत करने का न्योता दिया है। रैना ने कहा कि जम्मू क्षेत्र के पार्टी के नेता गुपकर गठबंधन के जवाब में अपनी रणनीति पर विचार-विमर्श करेंगे। गुपकर गठबंधन पांच अगस्त 2019 से पहले के जम्मू कश्मीर का दर्जा बहाल करने की मांग कर रहा है। पीएजीडी के प्रवक्ता और माकपा के वरिष्ठ नेता एम वाई तारिगामी ने रविवार को कहा कि गठबंधन मंगलवार को बैठक करेगा और ‘‘हमारे समाज और हमारी राजनीति की भलाई’’ के लिए एकजुट रुख और न्योते पर चर्चा की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP called emergency meeting for "counter-tactics" against PAGD: Raina

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे