Kamlnath के गढ़ में BJP की तोड़फोड़ सेल,MLA के बाद मेयर भी हुए भाजपाई

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: April 1, 2024 10:25 AM2024-04-01T10:25:32+5:302024-04-01T10:27:37+5:30

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में सबसे कम उम्र के महापौर पर भी कमलनाथ का जादू पर असर हो गया छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के भाजपा में शामिल होने के बाद छिंदवाड़ा मेयर विक्रम क ने आज भाजपा की सदस्यता ले ली यह कमलनाथ को दूसरा बड़ा झटका है।

BJP breaks into Kamlnath's stronghold, after MLA, mayor also becomes BJP | Kamlnath के गढ़ में BJP की तोड़फोड़ सेल,MLA के बाद मेयर भी हुए भाजपाई

Kamlnath के गढ़ में BJP की तोड़फोड़ सेल,MLA के बाद मेयर भी हुए भाजपाई

Highlightsएमपी में कांग्रेस को फिर बड़ा झटकाकमलनाथ के करीबी मेयर ने छोड़ी कांग्रेस

पहली अप्रेल को काग्रेस को झटका

आज पहली अप्रैल है और फर्स्ट अप्रैल की सुबह कांग्रेस के सबसे सीनियर लीडर कमलनाथ के लिए बुरी खबर लेकर आई। कमलनाथ के सबसे करीबी और छिंदवाड़ा के मेयर विक्रम आहाके ने कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ले ली। विक्रम वो मेयर है  जिनकी राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की थी। लेकिन अब विक्रम आहाके राहुल के नहीं मोदी फैन है।

मध्य प्रदेश की राजनीति में दल बदलने में आज एक और बड़ा नाम जुड़ गया। कमलनाथ के मजबूत किले में बीजेपी ने दूसरी बड़ी सेंध मारी कर दी । छिंदवाड़ा के मेयर विक्रम आहा के ने आज कांग्रेस और कमलनाथ को छोड़ बीजेपी की सदस्यता ले ली। फर्स्ट अप्रैल की सुबह भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पहुंचे विक्रम अहाँके ने सीएम मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली। बीजेपी ने 1st अप्रैल को कमलनाथ को अप्रैल फूल का मैसेज दे दिया।
इससे पहले छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह ने कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए भाजपा की सदस्यता ली थी। लेकिन आज इस सूची में दूसरा नाम छिंदवाड़ा मेयर विक्रम आहा के का भी जुड़ गया । इससे पहले जबलपुर मेयर ने भी कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ली थी।

 कौन है विक्रम आहाके

 दरअसल 30 साल की उम्र में विक्रम अहाके महापौर निर्वाचित हुए थे । छिंदवाड़ा नगर निगम में 18 साल बाद कांग्रेस की वापसी कराने में आहा के का अहम रोल था। विक्रम की  मा के आंगनवाड़ी में काम करने और किसान पिता के बेटे के रूप में चर्चा में आए थे और नगर निगम के चुनाव में जीत दर्ज की थी।

राहुल ने की थी तारीफ
 विक्रम अहाके की जीत पर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर  तारीफ में लिखा था कि कांग्रेस पार्टी के विक्रम आहाके ने साबित कर दिया कि अगर सच्ची मेहनत लगन और ईमानदारी से अपने सपनों के लिए लड़ा जाए तो इंसान कुछ भी हासिल कर सकता है।  लेकिन विक्रम ने लोकसभा चुनाव के पहले बता दिया कि वह राहुल नहीं, मोदी फैन है।
 

Web Title: BJP breaks into Kamlnath's stronghold, after MLA, mayor also becomes BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे