BJP Bihar Politics News: सम्राट चौधरी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से हटाकर मेरे साथ न्याय किया!, पूर्व सांसद हरि मांझी ने कहा- तावड़े से मिलना था मुश्किल...

By एस पी सिन्हा | Updated: July 26, 2024 17:50 IST2024-07-26T17:48:21+5:302024-07-26T17:50:27+5:30

BJP Bihar Politics News: सम्राट चौधरी ने फोन तक नहीं उठाया, ना ही मिलने का समय मिला। प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े ने भी समय नहीं दिया।

BJP Bihar Politics News Justice done me removing Samrat Chaudhary from BJP state president Former MP Hari Manjhi said difficult  meet Vinod Tawde | BJP Bihar Politics News: सम्राट चौधरी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से हटाकर मेरे साथ न्याय किया!, पूर्व सांसद हरि मांझी ने कहा- तावड़े से मिलना था मुश्किल...

file photo

Highlightsकेंद्रीय नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह और बीएल संतोष को बहुत बहुत आभार।सम्राट चौधरी पर हरि मांझी ने एक और हमला अपने पुराने पोस्ट के साथ किया है।भाजपा जो मेरे लिये मेरी मां जैसी है उसने आज  न्याय किया है।

BJP Bihar Politics News: बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद से उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के हटाये जाने पर पार्टी के अंदर ही इस फैसले का न्याय बताया जा रहा है। डॉ. दिलीप जायसवाल के बिहार प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर भाजपा के पूर्व सांसद हरि मांझी ने बधाई देते हुए कहा कि दिलीप जायसवाल को बिहार भाजपा के नए अध्यक्ष बनाने पर बहुत बहुत शुभकामनाएं, आप बिहार भाजपा को नया आयाम देंगे। जो भाजपा के शुरू से साथ है, वही भाजपा की जात है। केंद्रीय नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह और बीएल संतोष को बहुत बहुत आभार।

वहीं, सम्राट चौधरी पर हरि मांझी ने एक और हमला अपने पुराने पोस्ट के साथ किया है। 18 मार्च के एक ट्वीट को रिट्वीट किया और लिखा है कि आज हमारी पार्टी भाजपा जो मेरे लिये मेरी मां जैसी है उसने आज  न्याय किया है। अब मैं ये पोस्ट हटा रहा हूं । मांझी ने 18 मार्च की पोस्ट में सम्राट चौधरी पर हमला बोला था।

उन्होंने कहा था कि मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का खूब स्नेह मिलता रहता है, मैंने मेल किया फ़ौरन उसका जवाब और फ़ोन आया, वहीं विश्व  की सबसे बड़ी पार्टी के मुखिया जेपी नड्डा जी से मिलने का समय मांगा, उन्होंने समय दिया, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी ने समय दिया, यशस्वी गृहमंत्री अमित शाह जी ने दफ़्तर से रिस्पांस मिला।

वहीं मेरे प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने फोन तक नहीं उठाया, ना ही मिलने का समय मिला। प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े ने भी समय नहीं दिया। सम्राट चौधरी जी आप भाजपा कैडर को इज्जत नहीं देते है क्यूंकि आपको पता ही नहीं है भाजपा का स्वाँस कैडर है। मैं अपनी बात प्रदेश इकाई के समक्ष नहीं रख पाया।

वहीं तीसरे ट्विट में हरि मांझी ने हेलीकॉप्टर उड़ते हुए दिखाया और लिखा कि हेलीकॉप्टर उड़ गया या चल गया। उनका निशाना सम्राट चौधरी ही रहे जो अध्यक्ष रहने के दौरान पार्टी संबंधी कामों से अक्सर हेलीकॉप्टर की सवारी करते थे। हरि मांझी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट किया है कि पार्टी ने आज न्याय किया है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही हरि मांझी लगातार सम्राट चौधरी पर हमला बोल रहे हैं। हरि मांझी ने एनडीए को कुशवाहा वोट के नुकसान पर सम्राट चौधरी को लेकर कहा था कि हेलीकॉप्टर से घूमने वाले लोग अपनी जाति का वोट नहीं दिला पाए, वो कैसे नेता हैं? राजद और जदयू से होते हुए भाजपा में आए सम्राट को लेकर मांझी ने ये भी कहा था कि वो कोई दस पार्टी घूम के भाजपा में नहीं आए है, भाजपा में रहे है और रहेंगे और इसी पार्टी में मरेंगे भी।

Web Title: BJP Bihar Politics News Justice done me removing Samrat Chaudhary from BJP state president Former MP Hari Manjhi said difficult  meet Vinod Tawde

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे