लाइव न्यूज़ :

कांग्रेस के 'आतंकी कनेक्शन' के आरोपों पर बिफरी भाजपा, संबित पात्रा ने कहा, "कांग्रेस का हाथ आतंकवाद के साथ"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 10, 2022 16:05 IST

आतंकी कनेक्शन के आरोप पर बिफरी भाजपा ने काफी तल्ख लहजे में कहा कि कांग्रेस को आतंकवाद पर प्रेस कांफ्रेंस करने की बजाय इस देश से माफी मांगनी चाहिए। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि 'कांग्रेस का हाथ आतंकवाद के साथ' है।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस पार्टी की नींव तुष्टिकरण की ईंटों से जुड़कर बनी है और उसने हमेशा आतंक का साथ दिया हैदेश भूला नहीं कि कांग्रेस के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने यासीन मलिक के साथ तस्वीर खिंचवाई थीबाटला हाउस एनकाउंटर में मारे गये आतंकियों की लाश देखकर सोनिया गांधी फूट-फूट कर रोईं थीं

दिल्ली: देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस द्वारा सत्ताधारी भाजपा के कथित आतंकी कनेक्शन के आरोपों पर बिफरी भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि जिस पार्टी की नींव तुष्टिकरण की ईंटों से जुड़कर बनी हो, जिसने आतंकवाद का साथ दिया हो, आज वो कांग्रेस पार्टी इस मसले पर देश भर में प्रेस कांफ्रेंस कर रही है।

भाजपा की ओर से काफी तल्ख लहजे में कहा गया कि कांग्रेस को आतंकवाद पर प्रेस कांफ्रेंस करने की बजाय इस देश से माफी मांगनी चाहिए। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि 'कांग्रेस का हाथ आतंकवाद के साथ' है। देश में हुई आतंकी घटनाओं में कांग्रेस ने जिस तरह से आतंकियों का साथ दिया है, वह सूची बहुत लंबी और पुरानी है।

भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि देश वो दिन नहीं भूला है जब कांग्रेस के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने यासीन मलिक के साथ तस्वीर खिंचवाई थी। देश यह भी नहीं भूला है कि कैसे यूपीए सरकार के दौरान कांग्रेस की सरकार ने आतंकवादियों का महिमामंडन किया था। कश्मीर में मारे गये आतंकी बुरहान वानी के मामले में कांग्रेस ने देश के सामने गलत नैरेटिव फैलाने का प्रयास किया था। हाफिज सईद जैसा आतंकी भी कांग्रेस की तारीफ करता है।

संबित पात्रा ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि देश में धर्म विशेष को लेकर एक खास तरह का उन्माद पैदा करने वाले जाकिर नाइक के साथ खुद सोनिया गांधी खड़ी थी क्योंकि नाइक ने राजीव गांधी जी के नाम पर डोनेशन दिया था।

इसके साथ पात्रा ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रहे सलमान खुर्शिद ने कितनी गंभीरता से कहा था कि बाटला हाउस एनकाउंटर में आतंकवादियों की लाश को देखकर कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी फूट-फूट कर रोई थी। ये बयान भाजपा ने नहीं दिया सोनिया गांधी के लिए उन्हीं की पार्टी के वरिष्ठ नेता ने दिया।

खुद राहुल गांधी दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में जाकर टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करते हैं और अफजल से जुड़े बयानों के प्रति समर्थन देते हैं। देश को सब याद है, लेकिन उन बातों को खुद कांग्रेस भूलकर आतंकवाद को लेकर देश भर में प्रेस कांफ्रेंस कर रही है।

संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस को तो देश से माफी मांगनी चाहिए लेकिन वो बड़ी ही बेशर्मी से माफी मांगने की बजाय देश में आतंकवाद के मसले पर प्रेस कांफ्रेंस कर रही है। पहले कांग्रेस इस देश को लिखित माफीनामा दे कि उन्होंने बीते 70 सालों में किस प्रकार से आतंक और आतंकवादियों को बढ़ावा दिया।

कांग्रेस इस देश को बताए कि उन्होंने चीन के साथ जिस एमओयू पर हस्ताक्षर किया था ,उसमें क्या था? उसके बाद भाजपा पर अनर्गल आरोप लगाये।

टॅग्स :BJPसंबित पात्रासोनिया गाँधीआतंकवादीterrorist
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें