गोवा में भाजपा समर्थित पैनल ने पांच में से तीन नगरपालिका परिषद में जीत दर्ज की

By भाषा | Updated: April 27, 2021 00:14 IST2021-04-27T00:14:25+5:302021-04-27T00:14:25+5:30

BJP-backed panel wins three out of five municipal councils in Goa | गोवा में भाजपा समर्थित पैनल ने पांच में से तीन नगरपालिका परिषद में जीत दर्ज की

गोवा में भाजपा समर्थित पैनल ने पांच में से तीन नगरपालिका परिषद में जीत दर्ज की

पणजी, 26 अप्रैल गोवा में भाजपा समर्थित पैनल ने पांच में से तीन नगरपालिका परिषद में सोमवार को पूर्ण बहुमत हासिल किया। इन सीटों के लिए पिछले सप्ताह मतदान हुआ था।

गोवा की मडगांव, क्वीपेम, सांगुएम, मोर्मुगाव और मापुसा नगरपालिका परिषद के लिए 23 अप्रैल को मतदान हुआ था और सोमवार को मतगणना हुई।

सामने आए नतीजों में भाजपा समर्थित पैनल के सदस्यों ने क्वीपेम, मोर्मुगाव और सांगुएम में स्पष्ट जीत दर्ज की। हालांकि, वे मापुसा में बहुमत के आंकड़े से दूर हैं और उन्हें सत्ता हासिल करने के लिए निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थन की आवश्यकता होगी।

मडगांव नगरपालिका परिषद में जीएफपी और कांग्रेस के संयुक्त पैनल ने बहुमत हासिल किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP-backed panel wins three out of five municipal councils in Goa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे