तमिलनाडु के लिए कावेरी का पानी छोड़े जाने के विवाद के चलते बीजेपी और किसान संगठनों ने सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
By अनुभा जैन | Updated: August 21, 2023 19:46 IST2023-08-21T19:44:20+5:302023-08-21T19:46:26+5:30
सांसद पीसी मोहन, सुमलता, भाजपा नेता अश्वत्थ नारायण, किसान समर्थक और कन्नड़ समर्थक संगठनों और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे को अवरुद्ध कर दिया है और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है।

तमिलनाडु के लिए कावेरी का पानी छोड़े जाने के विवाद के चलते बीजेपी और किसान संगठनों ने सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
मांड्या/बेंगलुरु: तमिलनाडु को कावेरी जल छोड़े जाने के विवाद के चलते भाजपा और किसान संगठन समेत विभिन्न संगठनों ने आज कावेरी बेसिन में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सांसद पीसी मोहन, सुमलता, भाजपा नेता अश्वत्थ नारायण, किसान समर्थक और कन्नड़ समर्थक संगठनों और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे को अवरुद्ध कर दिया है और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है।
उन्होंने मांड्या के संजय सर्कल पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया, टायरों में आग लगाई और सड़क जाम कर दी और सरकार के रवैये की निंदा की। भाजपा नेताओं ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य सरकार इसे छिपाकर भ्रम पैदा कर रही है।
मांड्या, मैसूर, चामराजनगर और बेंगलुरु ग्रामीण इकाई के भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। कई जगहों पर सड़कें भी जाम की गईं और राज्य सरकार की नीति के खिलाफ नारे लगाए गए। मैसूर, नंजनगुडु, मालवल्ली, मद्दुर टी. नसीपुर समेत कई जगहों पर किसानों का गुस्सा चरम पर पहुंच गया।
सांसद सुमलता ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार पर आरोप लगा रही है. कावेरी जल मुद्दे को लेकर तमिलनाडु हमेशा जागरूक है, लेकिन हमारी राज्य सरकार ने सावधानी नहीं बरती, जबकि हमने कहा था कि हमें किसी भी कारण से किसान विरोधी नीति नहीं अपनानी चाहिए, लेकिन मंत्री अभद्र जवाब दे रहे हैं. हम किसानों के लिए लड़ने के लिए हमेशा तैयार हैं।’इस मामले में राजनीति का कोई सवाल ही नहीं है। किसानों के हित के लिए लड़ना हमारे लिए जरूरी है।’
पीसी मोहन ने कहा कि संकट के दौरान तमिलनाडु को पानी छोड़ने की सरकार की कार्रवाई बेहद निंदनीय है। प्रदेश के किसानों का कल्याण हमारे लिए महत्वपूर्ण है। सरकार, जिसे पर्याप्त रूप से कानूनी लड़ाई लड़नी चाहिए थी और किसानों के हितों की रक्षा करनी चाहिए थी, वह पानी छोड़ कर उपेक्षापूर्ण रवैया अपना रही है। उन्होंने सरकार के इस रवैये की निंदा करते हुए कहा कि मजबूरन हमें सड़कों पर उतरकर संघर्ष करना पड़ रहा है। कठिनाई होने पर बातचीत से समस्या का समाधान करना चाहिए।
उन्होंने आक्रोश जताते हुए कहा कि यह किसानों के साथ धोखा है। पूर्व विधायक अश्वथनारायण ने कहा कि तमिलनाडु ने न सिर्फ सुप्रीम कोर्ट के लिए पानी छोड़ा बल्कि सर्वदलीय बैठक भी बुलाई, यह कांग्रेस सरकार का अहंकार है।