बर्ड फ्लू: हिमाचल प्रदेश से जीवित मुर्गियों के 100 से अधिक नमूने जांच के लिए भेजे गए

By भाषा | Updated: January 6, 2021 20:11 IST2021-01-06T20:11:30+5:302021-01-06T20:11:30+5:30

Bird Flu: More than 100 samples of live chickens sent from Himachal Pradesh for examination | बर्ड फ्लू: हिमाचल प्रदेश से जीवित मुर्गियों के 100 से अधिक नमूने जांच के लिए भेजे गए

बर्ड फ्लू: हिमाचल प्रदेश से जीवित मुर्गियों के 100 से अधिक नमूने जांच के लिए भेजे गए

शिमला, छह जनवरी हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पोंग वेंटलैंड (आर्द्रभूमि) के आसपास के क्षेत्र से जीवित मुर्गियों के 100 से अधिक नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं, जिससे यह पुष्टि की जा सके कि कहीं वे बर्ड फ्लू की चपेट में तो नहीं हैं। राज्य के पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि वेंटलैंड और इसके आसपास में 28 दिसंबर के बाद करीब 3,000 प्रवासी पक्षियों की मौत होने और पक्षियों में फैल रहे एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएन्जा को देखते हुए इन नमूनों को जांच के लिए भेजा गया।

अधिकारियों ने कहा कि वेंटलैंड के आसपास अलग-अलग जगहों से एकत्र किए गए जीवित घरेलू पक्षियों के करीब 120 नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है।

उन्होंने कहा कि अब तक यहां मुर्गियों में अस्वाभाविक मौत के मामले सामने नहीं आए हैं। हालांकि, अगर नमूनों में संक्रमण की पुष्टि होती है तो उस सूरत में झील के एक किलोमीटर की परिधि में सभी मुर्गियों को मारने की कार्रवाई करनी होगी।

साथ ही क्षेत्र के सभी व्यावसायिक मुर्गी पालन केंद्रों को संक्रमणमुक्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी।

इस बीच, कांगड़ा के अतिरिक्त जिलाधिकारी रोहित राठौर ने बुधवार को अधिकारियों को प्रत्येक संभाग में मृत पक्षियों को दफनाने के लिए कम से कम एक सुरक्षित स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bird Flu: More than 100 samples of live chickens sent from Himachal Pradesh for examination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे