तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी विधेयक आज ही राज्यसभा में लाया जायेगा : जोशी

By भाषा | Published: November 29, 2021 01:45 PM2021-11-29T13:45:27+5:302021-11-29T13:45:27+5:30

Bill to repeal three agriculture laws will be brought in Rajya Sabha today: Joshi | तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी विधेयक आज ही राज्यसभा में लाया जायेगा : जोशी

तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी विधेयक आज ही राज्यसभा में लाया जायेगा : जोशी

नयी दिल्ली, 29 नवंबर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोमवार को कहा कि तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी विधेयक को आज राज्यसभा में भी लाया जायेगा । यह विधेयक आज लोकसभा में बिना चर्चा के पारित कर दिया गया।

उन्होंने विपक्षी दलों से इस विधेयक को बिना किसी हंगामे या व्यवधान के उच्च सदन में पारित होने देने की अपील की ।

जोशी ने कहा, ‘‘ हम पूरे देश के किसानों को संदेश देना चाहते हैं । इन तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की (किसान नेताओं की) मांग थी । ’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा हृदय दिखाते हुए इन कृषि कानूनों को निरस्त करने का निर्णय किया । उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 19 नवंबर को राष्ट्र के नाम संबोधन में इन तीनों कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने के लिए समुचित विधायी कदम उठाये जाने की घोषणा की थी।

इससे पहले, लोकसभा ने विपक्ष के हंगामे के बीच तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी कृषि विधि निरसन विधेयक 2021 को बिना चर्चा के ही मंजूरी प्रदान कर दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bill to repeal three agriculture laws will be brought in Rajya Sabha today: Joshi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे