जबरन धर्मांतरण को प्रतिबंधित करने वाला विधेयक मौजूदा विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा: बोम्मई

By भाषा | Updated: December 13, 2021 22:49 IST2021-12-13T22:49:30+5:302021-12-13T22:49:30+5:30

Bill banning forced conversions will be introduced in the current assembly session: Bommai | जबरन धर्मांतरण को प्रतिबंधित करने वाला विधेयक मौजूदा विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा: बोम्मई

जबरन धर्मांतरण को प्रतिबंधित करने वाला विधेयक मौजूदा विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा: बोम्मई

बेलगावी, 13 दिसंबर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को कहा कि जबरन धर्मांतरण पर रोक लगाने वाला मसौदा विधेयक मौजूदा विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा।

बोम्मई ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कानून विभाग मसौदा नियम का अध्ययन कर रहा है। राज्य मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने के बाद विधानसभा सत्र में इसे पेश किया जागएा।’’

विपक्ष द्वारा इसका विरोध किए जाने की संभावना पर बोम्मई ने कहा कि यह जाहिर सी बात है कि किसी भी कानून पर अलग-अलग विचार होंगे, लेकिन सरकार बहस के बाद जनहित में इसे लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।

राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने प्रस्तावित कानून पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसका उद्देश्य केवल यह सुनिश्चित करना है कि विभिन्न धर्मों के लोग शांति और सद्भाव से अपनी आस्था का पालन कर सकें।

विपक्ष के नेता सिद्धरमैया ने इसे एक राजनीतिक कदम करार दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bill banning forced conversions will be introduced in the current assembly session: Bommai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे