कौशांबी में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
By भाषा | Updated: December 3, 2021 20:03 IST2021-12-03T20:03:06+5:302021-12-03T20:03:06+5:30

कौशांबी में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
कौशांबी (उप्र), तीन दिसंबर जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक बाइक के बिजली के खंभे से टकराने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल से प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर किया गया है।
थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि जिले के चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव निवासी राम सुचित (55) अपने ही गांव के दिनेश के साथ बाइक द्वारा कोखराज थाना क्षेत्र के बालक मऊ गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम के सिलसिले में गए थे जहां से घर वापस लौटते समय आज अपराह्न करीब तीन बजे बालक मऊ गांव के बाहर पावर हाउस के पास बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। उन्होंने बताया कि हादसे में बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भेजा जहां राम सुचित की मौत हो गई।
मौर्य ने बताया कि दिनेश को गंभीर हालत में डॉक्टरों ने प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।