आवारा गौवंश से टकराने से बाइक सवार की मौत

By भाषा | Updated: March 24, 2021 23:00 IST2021-03-24T23:00:32+5:302021-03-24T23:00:32+5:30

Bike rider dies due to collision with stray cow dynasty | आवारा गौवंश से टकराने से बाइक सवार की मौत

आवारा गौवंश से टकराने से बाइक सवार की मौत

आगरा, 24 उत्तर प्रदेश के आगरा में आवारा गौवंश से टकराने से एक बाइक सवार की बुधवार को घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।

सूचना पर थाना जैतपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

इस संबंध में जैतपुर थाने के निरीक्षक देवेंद्र कुमार ने बताया कि घटना गांव नारौली के पास की है जो आवारा गौवंश के बाइक से टकराने की वजह से हुई है।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान 26 वर्षीय मुकेश कुमार के तौर पर हुई है और वह फिरोज़ाबाद के इटौरा गांव का रहने वाला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bike rider dies due to collision with stray cow dynasty

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे