बीकानेर जमीन घोटालाः रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें कायम, 12 सितम्बर को होगी अंतिम सुनवाई, दो बार मिल चुकी है जमानत 

By धीरेंद्र जैन | Published: August 28, 2019 06:04 AM2019-08-28T06:04:16+5:302019-08-28T06:04:16+5:30

बीकानेर जमीन घोटालाः रॉबर्ट वाड्रा व उनकी मां पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। गत वर्ष नवंबर में दोनों को ईडी की ओर से समन जारी किये थे।

Bikaner land scam: Jodhpur High Court to hear final arguments on September 12 | बीकानेर जमीन घोटालाः रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें कायम, 12 सितम्बर को होगी अंतिम सुनवाई, दो बार मिल चुकी है जमानत 

File Photo

Highlightsअध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां मौरीन की बीकानेर के जमीन घोटाले में मिली जमानत का समय 12 सितम्बर को पूरा होने जा रहा है। राजस्थान हाईकोर्ट में इस मामले पर अंतिम बहस भी होनी है। इसके कारण रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बरकरार हैं।

एक ओर कांग्रेस के पूर्व गृह एवं वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम आईएनएक्स मामले में घिरे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और उनकी मां मौरीन की बीकानेर के जमीन घोटाले में मिली जमानत का समय 12 सितम्बर को पूरा होने जा रहा है। इसी दिन राजस्थान हाईकोर्ट में इस मामले पर अंतिम बहस भी होनी है। इसके कारण रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बरकरार हैं।

उल्लेखनीय है कि रॉबर्ट वाड्रा व उनकी मां पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। गत वर्ष नवंबर में दोनों को ईडी की ओर से समन जारी किये थे। दोनों ईडी के सामने पेश नहीं हुए और हाईकोर्ट में चुनौती देकर सख्त कार्रवाई न करने और गिरफ्तारी पर रोक लगाने की गुहार की थी। कोर्ट ने दोनों को ईडी के सामने पेश होते हुए गिरफ्तारी पर लगा दी थी। इसके बाद फरवरी में दोनों मां-बेटे पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश हुए थे। 

ईडी का आरोप है कि रॉबर्ट वाड्रा ने सरकारी जमीन को हडपने के लिए कुछ सरकारी लोगों की एक गैंग बनाई। इसमें पटवारी, गिरदावर और नायब तहसीलदार शामिल थे। 

रॉबर्ट वाड्रा ने भू माफियाओं से जमीन हडपने के लिए कोलायत व गजनेर में खाली पड़ी सरकार जमीन को चिन्हित किया।  ईडी ने कहा कि दोनों को पूर्व में दो बार जमानत दी जा चुकी है अब उन्हें अंतिम बहस के बाद ही कोर्ट को निर्णय लेना चाहिए।

Web Title: Bikaner land scam: Jodhpur High Court to hear final arguments on September 12

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे