पुलवामा हमले के बाद बीकानेर DM का आदेश, 48 घंटे के भीतर जिला छोड़ें पाकिस्तानी नागरिक

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 19, 2019 08:05 IST2019-02-19T08:05:32+5:302019-02-19T08:05:32+5:30

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पिंगलिना क्षेत्र में सेना के जवानों और आतंकियों के बीच 19 को हुई मुठभेड़ में मेजर समेत पांच जवान शहीद हो गए। जैश-ए-मोहम्मद के दो टॉप कमांडर भी आतंकी भी मारे गए हैं।

Bikaner DM issues orders after Pulwama Attack In 48 Hrs Pakistani Nationals to Leave District | पुलवामा हमले के बाद बीकानेर DM का आदेश, 48 घंटे के भीतर जिला छोड़ें पाकिस्तानी नागरिक

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsजम्मू-कश्मीर के पुलवामा 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में 40 जवानों शहीद हुए हैं। पुलवामा जिले के पिंगलिना क्षेत्र में सेना के जवानों और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो टॉप कमांडर मारे गए हैं।

पुलवामा में हुए आतंकी हमले और मुठभेड़ के बाद राजस्थान में बीकानेर के जिलाधिकारी (DM) कुमार पाल गौतम ने पाकिस्तानियों के लिए एक आदेश जारी की है। जिले में इसके आईपीसी की धारा 144 के अंतर्गत तुरंत लागू किया गया है। DM कुमार पाल गौतम के आदेश के मुताबिक,  बीकानेर में जितने भी पाकिस्तानी रह रहें हैं, उन्हें 48 घंटे के भीतर जिला छोड़ दें। 

डीएम ने इसके साथ ही बीकानेर की सीमा क्षेत्र में बने होटलों में पाकिस्तानी नागरिकों को पनाह देने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। यह आदेश दो महीने के लिए लागू किया गया है। इस आदेश के बाद बीकानेर के डीएम के चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है।  


बिहार के शेखपुरा जिले की डीएम ने शहीद परिवारों के लिए उठाया ये कदम 

 बिहार के शेखपुरा जिला अधिकारी इनायत खान ने बिहार में शहीद जवानों को फंड देने के लिए अकाउंट खोलने का आदेश जारी किया है। इस अकाउंट में 10 मार्च तक शहीद परिवारों के लिए फंड इकठ्ठा किया जाएगा। इसके बाद इस अकाउंट में जमा कुल राशि को शहीद परिवरों में बांट दिया जाएगा। इतना ही नहीं इनायत ने कहा कि मैं दोनों शहीद परिवारों में से किसी एक परिवार को गोद लेना पसंद करूंगी। इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहीद जवान के परिवारों को 36-36 लाख रुपये की राहत राशि देने का ऐलान किया था। 

18 घंटे तक चली मुठभेड़ में सेना के पांच जवान सहित दो जैश के आतंकी मारे गए 

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पिंगलिना क्षेत्र में सेना के जवानों और आतंकियों के बीच 19 को हुई मुठभेड़ में मेजर समेत पांच जवान शहीद हो गए। शहीदों में राजस्थान के रहने वाले एस. राम का नाम भी शामिल है। शहीद हुए एस. राम का पार्थिव शरीर देर 18 फरवरी की रात राजस्थान पहुंचा। 18 घंटे तक चली मुठभेड़ में सेना की राष्ट्रीय राइफल्स 55 और पैरा फोर्सेज की टीम ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के दो टॉप कमांडर भी शमिल हैं। इस मुठभेड़ में कश्मीर के दो आम नागरिक की भी मौत हो गई है।

14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवान हुए थे शहीद  

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में 40 जवानों शहीद हुए हैं। जिनमें से 38 जवानों को श्रद्धांजलि दी गई है और 42 जवानों के नाम सामने आए हैं। इस आतंकवादी हमले में 40 से ज्यादा जवान घायल हुए हुए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सीआरपीएफ की बसों पर आतंकवादियों ने निशाना बनाया और उन्हें आईईडी से उड़ा दिया। ऐसा माना जाता है कि इस पूरे हमले की योजना एक पाकिस्तानी नागरिक कामरान ने बनायी थी जो जैश ए मोहम्मद का सदस्य है । कामरान, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, अवंतीपुरा तथा त्राल इलाके में सक्रिय है।

Web Title: Bikaner DM issues orders after Pulwama Attack In 48 Hrs Pakistani Nationals to Leave District

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे