बिहार के जल संसाधन मंत्री ने राहुल गांधी के बाढ़ वाले बयान पर किया कटाक्ष

By भाषा | Updated: June 23, 2021 23:11 IST2021-06-23T23:11:35+5:302021-06-23T23:11:35+5:30

Bihar's Water Resources Minister took a dig at Rahul Gandhi's flood statement | बिहार के जल संसाधन मंत्री ने राहुल गांधी के बाढ़ वाले बयान पर किया कटाक्ष

बिहार के जल संसाधन मंत्री ने राहुल गांधी के बाढ़ वाले बयान पर किया कटाक्ष

पटना, 23 जून बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रमुख सहयोगी एवं राज्य सरकार में मंत्री संजय कुमार झा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रदेश में बाढ़ को लेकर की गयी टिप्पणी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहत पहुंचाने के लिए उनकी सरकार जमीन काम करती है न कि सोशल मीडिया पर हवाबाजी।

राहुल ट्वीट किया था, ‘‘बिहार के बाढ़ पीड़ित परिवारों को मेरी संवेदनाएं। महामारी के समय में ये आपदा एक बड़ी त्रासदी है। मैं कांग्रेस के साथियों से अपील करता हूं कि राहत कार्य में हाथ बटायें। हमारा हर क़दम जन सहायता के लिए उठे। यही कांग्रेस विचारधारा की असली पहचान है।’’

कांग्रेस नेता के ट्वीट को टैग करते हुए जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा, ‘‘ राहुल जी, आपदा की घड़ी में बिहार सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा और राहत पहुंचाने के लिए हमेशा जमीन पर मुस्तैदी के साथ काम करती है, सोशल मीडिया पर हवाबाजी नहीं करती।’’

उन्होंने बिहार में नदियों के जलस्तर को लेकर आंकडे साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ जमीनी हकीकत यह है कि आज बिहार की कोई भी नदी खतरे के निशान से ऊपर नहीं बह रही। 23 जून की स्थिति संलग्न है।’’

जदयू के वरिष्ठ नेता और नीतीश के विश्वासपात्र माने जाने वाले संजय ने राहुल पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘ बिहार में बाढ़ से सुरक्षा के लिए जल संसाधान विभाग की टीमें नदियों के जलस्तर और तटबंधों की 24 घंटे निगरानी कर रही हैं। आपके ट्वीट से स्पष्ट है कि या तो आपको सही स्थिति की जानकारी नहीं दी जाती है, या हकीकत जानने में आपकी दिलचस्पी नहीं है। खैर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।’’

गौरतलब है कि उत्तरी बिहार के आधा दर्जन जिलों खासकर गंडक नदी के किनारे बसे जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। नेपाल में कई दिनों से जारी भारी बारिश की वजह से राज्य की नदियां उफान पर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bihar's Water Resources Minister took a dig at Rahul Gandhi's flood statement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे