बिहार के अंकित ने भारतीय सूचना सेवा की परीक्षा में किया टॉप, कुल 100 अंकों में से हासिल किये 76 अंक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 14, 2023 10:45 AM2023-07-14T10:45:12+5:302023-07-14T11:28:46+5:30

बिहार के सीवान जिले के पचलखी गांव के रहने वाले अंकित कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित भारतीय सूचना सेवा की परीक्षा में देश में पहला स्थान प्राप्त किया है।

Bihar's Ankit topped the Indian Information Service exam, see full list here | बिहार के अंकित ने भारतीय सूचना सेवा की परीक्षा में किया टॉप, कुल 100 अंकों में से हासिल किये 76 अंक

बिहार के अंकित ने भारतीय सूचना सेवा की परीक्षा में किया टॉप, कुल 100 अंकों में से हासिल किये 76 अंक

Highlightsबिहार के रहने वाले अंकित कुमार ने भारतीय सूचना सेवा की परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया आईआईएस टॉपर बने अंकित कुमार ने भारतीय जनसंचार संस्थान से पत्रकारिता की शिक्षा ली हैअंकित ने आईआईएमसी से शिक्षा पूरी करने के बाद पीटीआई से करियर की शुरूआत की थी

दिल्ली:बिहार के सीवान जिले के पचलखी गांव के रहने वाले अंकित कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) की परीक्षा में देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। इस परीक्षा में सफल हुए अंकित पेशे से पत्रकार हैं और उन्होंने भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) से पढ़ाई की है।

अंकित की इस सफलता पर न केवल उनके माता-पिता अंजनी वर्मा और अतुल कुमार प्रसन्न हैं, बल्कि पूरे सीवान में खुशी की लहर है और अंकित के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। टॉपर अंकित कुमार को इस परीक्षा में कुल 100 अंकों में से 76 अंक प्राप्त हुए हैं।

आईआईएमसी से पत्रकारिता की शिक्षा पूरी करने के बाद समाचार एजेंसी पीटीआई से करियर की शुरूआत करने वाले अंकित ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, पत्नी रितिका और भाई अखिल को देते हुए कहा, "निश्चित रूप से यह मेरे लिए खुशी का पल है। मेहनत से कई गई पढ़ाई के बाद मुझे भारतीय सूचना सेवा के माध्यम से देश सेवा का मौका मिला है। इस कारण से यह मेरे लिए अविस्मरणीय पल है। यूपीएससी की परीक्षा में सफलता के बाद मेरा इंटरव्यू अच्छा रहा था। इस कारण से मुझे उम्मीद थी कि भारतीय सूचना सेवा की इस प्रतियोगिता में मुझे सफलता मिलेगी लेकिन मैं टॉप करूंगा, ऐसा सोचा नहीं था। परीक्षा परिणाम आने के बाद जब मुझे पता चला कि मैंने टॉप किया है तो परिणान की खुशी दोगुनी हो गई।"

अंकित ने अपनी शुरूआती पढ़ाई बिहार के सीवान से पूरी की है। उन्होंने हाईस्कूल पचलखी से मैट्रिक किया है और सीवान के डीएवी कॉलेज से इंटरमीडियट की परीक्षा पास की है। उसके बाद उनका चयन भारतीय जनसंचार संस्थान के लिए हुआ, जहां से उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की थी। भारतीय सूचना सेवा की इस परीक्षा में सफलता पाने के बाद अह अंकित का पदस्थापन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत आने वाली विभिन्न इकाइयों में होगा।

मालूम हो कि अंकित कुमार के साथ नागपुर के वरिष्ठ पत्रकार सौरभ खेकड़े ने यूपीएससी द्वारा आयोजित भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) की परीक्षा में 75 अंकों के साथ देश में दूसरे स्थान पर रहे हैं। सौरभ खेकड़े लोकमत समाचार में भी काम कर चुके है।आईआईएस के वरिष्ठ स्तर के 34 पदों की नियुक्ति प्रक्रिया के नतीजे गुरुवार को जारी किए गये।

वर्ष 2021 में इस नियुक्ति प्रकिया का विज्ञापन जारी किया गया था, जिसमें देश भर से करीब 2 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। उनमें से करीब 200 को साक्षात्कार के लिए यूपीएससी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में 14 से 19 मार्च को आमंत्रित किया गया था। भारतीय सूचना सेवा भारतीय प्रशासनिक सेवा का ही एक अंग है, जो केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन आती है।

Web Title: Bihar's Ankit topped the Indian Information Service exam, see full list here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे