बिहार विधानसभा में हनुमान चालीसा पाठ करने के लिए विशेष व्यवस्था क्यों नहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने दी सफाई

By एस पी सिन्हा | Published: September 8, 2021 07:11 PM2021-09-08T19:11:20+5:302021-09-08T19:13:33+5:30

बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने आज विधानसभा में अपने कक्ष में मीडिया से बातचीत के दौरान यह साफ कर दिया कि अलग से कोई कमरा नहीं दिया जाएगा.

Bihar Vidhan Sabha Hanuman Chalisa Speaker gave clarification jharkhand namaz cm soren bjp mla | बिहार विधानसभा में हनुमान चालीसा पाठ करने के लिए विशेष व्यवस्था क्यों नहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने दी सफाई

विधानसभा में पहले से ही सरस्वती पूजा और विश्वकर्मा पूजा के साथ ही नमाज भी अदा की जाती है.

Highlightsभाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए विधानसभा में एक अलग जगह के साथ छुट्टी की मांग की थी.बिहार विधानसभा लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर है. पूजा करने के लिए जगह की क्या जरूरत है. नेता कहीं पर भी बैठे-बैठे पूजा कर सकते हैं.

पटनाः झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए अलग से कमरा आंवटित किए जाने से उठे बवाल के बाद बिहार में भी भाजपा विधायकों की तरफ से हनुमान चालिसा पाठ करने के लिए अलग कमरे की मांग की है. जिसके बाद अब सियासत गर्मा गई है.

 

 

भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने विधानसभा में मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए विधानसभा में एक अलग जगह के साथ छुट्टी की मांग की थी. जिस पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने आज विधानसभा में अपने कक्ष में मीडिया से बातचीत के दौरान यह साफ कर दिया कि अलग से कोई कमरा नहीं दिया जाएगा.

मीडियाकर्मियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर है. पूजा करने के लिए जगह की क्या जरूरत है. नेता कहीं पर भी बैठे-बैठे पूजा कर सकते हैं. उन्हें कोई नहीं रोक सकता है. विधानसभा में पहले से ही सरस्वती पूजा और विश्वकर्मा पूजा के साथ ही नमाज भी अदा की जाती है.

यहां लोगों को कोई समस्या नहीं है. पूरा विधानसभा ही मंदिर है. कोई भी कहीं भी पूजा कर सकता है, हमें इस पर कोई आपत्ती नहीं है. उन्होंने कहा कि मानवता के भले की जो भी मांग की जा रही है, हमें इस पर कोई आपत्ती नहीं है. इसके अलावा जो लोग और व्यवस्था चाहते हैं, उनके लिए पूरा विधानसभा परिसर उपलब्ध है.

यहां बता दें कि, झारखण्ड विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए आवंटित किये गए जगह को लेकर लगातार भाजपा नेताओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन जारी है. नेताओं द्वारा सदन की कार्यवाही को भी स्थगित कर दिया गया था. 

Web Title: Bihar Vidhan Sabha Hanuman Chalisa Speaker gave clarification jharkhand namaz cm soren bjp mla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे