बिहार: वैशाली लोजपा विधायक पर जानलेवा हमला, MLA और उनके बेटे सहित छह लोग घायल
By एस पी सिन्हा | Updated: May 15, 2019 18:13 IST2019-05-15T18:13:19+5:302019-05-15T18:13:19+5:30
बिहार वैशाली विधायक पर हमला करने का आरोप उनके सगे भाई मुकेश कुमार और उनके गुर्गों पर लगा है. बताया जाता है कि विधायक और उनके भाई के बीच जमीन बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था.

बिहार: वैशाली लोजपा विधायक पर जानलेवा हमला, MLA और उनके बेटे सहित छह लोग घायल
बिहार के वैशाली जिले के लालगंज के लोजपा विधायक राजकुमार साह पर आज जानलेवा हमला हुआ है, जिसमें वह और उनके बेटे सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. विधायक ने बताया कि ये घटना तब हुई, जब वे शाहपुर कासिम गांव में अपने समर्थकों के साथ घर के दरवाजे पर बैठे थे. करीब 100 से अधिक की संख्या में हमलावर पहुंचे और अचानक मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान विधायक समेत 6 लोग घायल हो गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हमले के दौरान उपद्रवी तत्वों ने फायरिंग भी की, जिसके चलते अफरा तफरी मच गई. यही नहीं उपद्रवी तत्वों ने विधायक के घर में तोड़फोड़ की, गाड़ी, कुर्सी मेज तोड़ दिया. विधायक पर हमला करने का आरोप उनके सगे भाई मुकेश कुमार और उनके गुर्गों पर लगा है. बताया जाता है कि विधायक और उनके भाई के बीच जमीन बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था.
इसी को लेकर विधायक के भाई मुकेश अपने गुर्गों के साथ पहुंचा और सैकड़ों लोगों के साथ विधायक पर हमला कर दिया. विधायक घायल हो गए और जो लोग विधायक से मिलने आए थे, उनके साथ भी मारपीट की गई. घायलों में विधायक व उनके बेटे समेत 6 लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद सभी को लालगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं घटना के बाद सभी मौके से फरार हो गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दावा किया है कि घटना में शामिल उपद्रवी तत्वों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. उधर, रेफरल अस्पताल लालगंज से विधायक को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वहीं, मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.