लाइव न्यूज़ :

भाजपा के साथ गठबंधन करेंगे, विलय नहीं, कुशवाहा ने सीएम नीतीश पर किया हमला, कहा- मुख्यमंत्री को बिहार कि सता चलाने में मन नहीं लग रहा

By एस पी सिन्हा | Updated: May 1, 2023 17:24 IST

रालोजद अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार को कहां ले जाना था और कहां लेकर चले गए?

Open in App
ठळक मुद्देनीतीश कुमार का यही हाल रहा तो यह सभी के लिए चिंता का विषय है।नीतीश कुमार के राष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे प्रयास का कोई मतलब नहीं है।महागठबंधन का विकल्प किसी भी कीमत पर अब नहीं रहा।

पटनाः रालोजद अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आज यह ऐलान कर दिया कि वह जल्द ही भाजपा के साथ गठबंधन करेंगे। लेकिन, इस बार उनकी पार्टी का विलय नहीं होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बिहार को कहां ले जाना था और कहां लेकर चले गए?

 

यहां तक कह दिया कि सवाल ही नहीं है कि वह अब महागठबंधन में जाएं। कुशवाहा ने कहा कि इस बात को लेकर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता चिंता करते दिखे। बिहार की जनता की नजर हमारी पार्टी पर है। आम जनता के बीच में जाने का कार्यक्रम बनाया गया है। सोमवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार का यही हाल रहा तो यह सभी के लिए चिंता का विषय है।

वो लोकसभा में विपक्ष का साझा उम्मीदवार देने का दावा कर रहे हैं, लेकिन बैठक के बाद सभी विरोधी दल अपने-अपने राज्यों में जाकर एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे तो फिर यह किस तरह की विपक्षी एकता है। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री को अब यहां मन नहीं लगा रहा है। यही वजह है कि वो इधर-उधर घूम रहे हैं।

उन्होंने पहले ही कह दिया है कि हमको इस काम में मन नहीं लग रहा है। इससे यह साबित हो गया है कि अब नीतीश कुमार को बिहार कि सता चलाने में मन नहीं लग रहा है। उन्हें यह मालूम है कि उनसे जल्द ही उनकी कुर्सी छीन ली जाएगी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के राष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे प्रयास का कोई मतलब नहीं है।

नीतीश कुमार कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बैठक से कोई फायदा नहीं होने वाला है। भाजपा की ’बी’ टीम के आरोप पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ये सब बेबुनियाद बातें हैं। महागठबंधन का विकल्प किसी भी कीमत पर अब नहीं रहा। सवाल ही नहीं है अब महागठबंधन के साथ जाने का।

जदयू में विलय तब किया था जब उस वक्त हालात थे, लेकिन जब लगने लगा कि हम लोगों के एक होने से राजद को फायदा हो जाता, तब हम बाहर आ गए। भाजपा के साथ गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि गठबंधन जल्द होगा। रही बात देरी की तो आप लोगों(पत्रकारों) के हिसाब से तारीख नहीं तय हो सकती है न।

इसलिए भाजपा से कब गठबंधन करेंगे, जल्द क्यों नहीं कर रहे हैं। इन सवालों का कोई जवाब होता है क्या? जब करना होगा गठबंधन तो समय तय कर लेंगे। अभी थोड़ा तय कर लेने दीजिए की किसके साथ गठबंधन करेंगे। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए हमारी पार्टी किस स्वरूप में जाएगी, इस पर भी चर्चा हुई है।

गठबंधन किस पार्टी के साथ करेंगे, इस पर चर्चा हुई है। फैसले के लिए उन्हें अधिकृत किया गया है। कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने अभी फैसला नहीं लिया है। वह जब लेंगे तो बता देंगे।  शराबबंदी पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हर कोई चाहता है शराबबंदी हो, लेकिन जो प्रयास है वो सही तरीके से नहीं हो रहा है। शराबबंदी का काम गरीबों के खून चूसने के लिए हो रहा है।

टॅग्स :उपेंद्र कुशवाहानीतीश कुमारBihar BJPपटनाबिहार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें