बिहारः अज्ञात अपराधियों ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता को गोली मारी, हालत गंभीर
By भाषा | Updated: January 27, 2021 15:18 IST2021-01-27T15:18:13+5:302021-01-27T15:18:13+5:30

बिहारः अज्ञात अपराधियों ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता को गोली मारी, हालत गंभीर
मुंगेर, 27 जनवरी बिहार के मुंगेर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजफर शम्शी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया ।
पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि शम्शी को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
अपराधियों ने शम्शी पर गोलीबारी जमालपुर कॉलेज के गेट के समीप की। शम्सी यहां पढ़ाते हैं। गोली उनके चेहरे पर लगी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।