Bihar Train Accident: हादसे का शिकार हुई नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस; अफरा-तफरी के माहौल में अपनों की तलाश में भटक रहे लोग, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

By अंजली चौहान | Published: October 12, 2023 08:46 AM2023-10-12T08:46:39+5:302023-10-12T09:35:51+5:30

बक्सर ट्रेन हादसा: केंद्रीय मंत्री और बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने सुबह-सुबह दुर्घटनास्थल का दौरा किया और दुर्घटना पीड़ितों की मदद के लिए स्थानीय निवासी को धन्यवाद दिया।

Bihar Train Accident North East Express derails People are wandering in search of their loved ones in the atmosphere of chaos Railways issued helpline number | Bihar Train Accident: हादसे का शिकार हुई नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस; अफरा-तफरी के माहौल में अपनों की तलाश में भटक रहे लोग, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

फोटो क्रेडिट- एक्स

Bihar Train Accident:  बिहार के बक्सर में देर रात बड़ा ट्रेन हादसा हो गया जिसमें चार यात्रियों की मौत हो गई। दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जाने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन में ये हादसा हुआ जिसके बाद सैकड़ों यात्री घायल हो गए हैं।

देर रात हुए इस हादसे के बाद सारी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद मोर्चा संभालते हुए अधिकारियों से बातचीत की।

गौरतलब है कि रघुनाथपुर स्टेशन के पास दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतर जाने से कम से कम चार यात्रियों की मौत हो गई और 70 अन्य घायल हो गए, जिसके बाद निकासी कार्य शुरू किया गया। केंद्रीय मंत्री और बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने सुबह-सुबह घटनास्थल का दौरा किया।

उन्होंने कहा कि यह एक दुखद घटना है। मैंने कल रात रेल मंत्री, डीएम, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, मुख्य सचिव और डीजीपी को घटना की जानकारी दी और लोगों से दुर्घटना स्थल पर पहुंचने और लोगों की मदद करने का आग्रह भी किया। मैं सहयोग के लिए सभी स्थानीय निवासियों को धन्यवाद देता हूं।

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर 

रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि पटरी से उतरी ट्रेन के यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। रेलवे ने यात्रियों के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। ये हैं 9771449971 (पटना), 8905697493 (दानापुर), 8306182542 (आरा), 8306182542 और 7759070004।

अधिकारी ने कहा कि पटना के दानापुर में रेलवे अधिकारियों ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए। भारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश में भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए। दिल्ली से कामाख्या जा रही ट्रेन संख्या 12506 की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंध में जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें। 

प्रयागराज 

0532-2408128

0532-2407353

0532-2408149

कानपुर

0512-2323016

0512-2323015

0512-2323018

इटावा

7525001249

टुंडला

05612-220338 05612-220339

05612-220337

अलीगढ

0571-2409348

फतेहपुर

05180-222026

05180-222025 05180-222436

आरा

8306182542

टुंडला

05612-220338

05612-220339

05612-220337

रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि निगरानी और कोचों की शीघ्र बहाली के लिए वॉर रूम स्थापित किए गए हैं और बचाव अभियान पूरे जोरों पर चल रहा है। दिल्ली और डिब्रूगढ़ के बीच राजधानी एक्सप्रेस सहित मार्ग पर चलने वाली कम से कम 18 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।

कैसे हुआ हादसा?

दुर्घटना रात 9:53 बजे हुई और कम से कम दो एसी III टियर डिब्बे पलट गए, जबकि चार अन्य डिब्बे पटरी से उतर गए। 23 कोच वाली 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस गुवाहाटी से लगभग छह किलोमीटर दूर कामाख्या की लगभग 33 घंटे की यात्रा के लिए बुधवार सुबह 7:40 बजे दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से रवाना हुई थी।

Web Title: Bihar Train Accident North East Express derails People are wandering in search of their loved ones in the atmosphere of chaos Railways issued helpline number

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे