बिहार: एक ही परिवार के तीन लोगों को खूंटे में बांधकर पांच घंटों तक पीटा, पुलिस जांच में जुटी

By एस पी सिन्हा | Published: January 31, 2020 07:26 AM2020-01-31T07:26:36+5:302020-01-31T07:26:36+5:30

इस खबर से प्रशासनिक महकमें में हलचल मच गया, जब पता चला कि एक ही परिवार के तीन लोगों को कुछ लोग जानवरों की तरह पीटा जा रहा है. बताया जाता है कि दबंगों ने वार्ड नंबर 1 में भूदान की जमीन को लेकर हुए विवाद में महादलित परिवार के तीन लोगों को खूंटे में बांधकर उन्‍हें लाठी-डंडे से बुरी तरह मारा-पीटा.

Bihar: Three people from the same family tied to the pegs and beaten for five hours | बिहार: एक ही परिवार के तीन लोगों को खूंटे में बांधकर पांच घंटों तक पीटा, पुलिस जांच में जुटी

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

बिहार के सुपौल जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र के सदानंदपुर गांव में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां दबंगों ने एक ही परिवार के तीन लोगों पति-पत्‍नी और बेटे को खूंटे में जानवरों की तरह बांधकर पीटा. दबंगों ने पांच घंटे से अधिक देर तक लोगों को पीटा और इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो वहां पहुंची और कार्रवाई की है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर इसका फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस खबर से प्रशासनिक महकमें में हलचल मच गया, जब पता चला कि एक ही परिवार के तीन लोगों को कुछ लोग जानवरों की तरह पीटा जा रहा है. बताया जाता है कि दबंगों ने वार्ड नंबर 1 में भूदान की जमीन को लेकर हुए विवाद में महादलित परिवार के तीन लोगों को खूंटे में बांधकर उन्‍हें लाठी-डंडे से बुरी तरह मारा-पीटा.

मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. उसका इलाज सरायगढ़ भपटियाही स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, दबंगों ने बाप-बेटे को तो पांच घंटे से अधिक समय तक हाथ-पैर बांधकर पिटाई की. सबसे दुखद बात तो यह सामने आ रही है कि सूचना मिलने पर भी पुलिस घटनास्‍थल पर चार घंटे बाद पहुंची. पुलिस को आता देख लोगों ने आनन-फानन में खूटे में बंधे बाप-बेटे को खोल दिया.

मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर थाना अध्‍यक्ष प्रभाकर भारती के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार पहुंचे और दोनों ने इस मामले में ग्रामीणों से पूछताछ की. इस संबंध में थाना अध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्‍द ही दोषियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी. भूमि विवाद के एंगल से भी मामले की छानबीन की जा रही है. किसी भी दोषी को बख्‍शा नहीं जाएगा. 

Web Title: Bihar: Three people from the same family tied to the pegs and beaten for five hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे