बिहार: ट्रेन के लोको पायलटों ने साहस और बहादुरी का परिचय देकर बचाई यात्रियों की जान
By एस पी सिन्हा | Updated: June 22, 2024 17:38 IST2024-06-22T17:37:01+5:302024-06-22T17:38:49+5:30
समस्तीपुर में एक ट्रेन में प्रेशर लीकेज की समस्या तब आ पड़ी जब ट्रेन एक पुल पर पहुंची। ट्रेन पुल पर ही खड़ी हो गई। इस दौरान कहीं कोई रास्ता जब सामने नहीं दिखा तो ट्रेन में तैनात दोनों पायलट बाहर आए और अपनी जांबाजी दिखाते हुए जान पर खेलकर प्रेशर लीकेज को सही किया।

बिहार: ट्रेन के लोको पायलटों ने साहस और बहादुरी का परिचय देकर बचाई यात्रियों की जान
पटना:बिहार के समस्तीपुर में लोको पायलट के साहस और बहादुरी की आज सब जगह चर्चा हो रही है। समस्तीपुर में एक ट्रेन में प्रेशर लीकेज की समस्या तब आ पड़ी जब ट्रेन एक पुल पर पहुंची। ट्रेन पुल पर ही खड़ी हो गई। इस दौरान कहीं कोई रास्ता जब सामने नहीं दिखा तो ट्रेन में तैनात दोनों पायलट बाहर आए और अपनी जांबाजी दिखाते हुए जान पर खेलकर प्रेशर लीकेज को सही किया। इस दौरान पुल पर लटककर उन्होंने उस जगह तक की दूरी तय की। ऐसे में लोको पायलट की बहादुरी से कईयों की जान बच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 05497 नरकटियागंज गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन जब बाल्मीकिनगर और पनियावा के बीच पुल संख्या- 382 पर पहुंची तो अचानक इंजन के अनलोडर वॉल्व से एयर प्रेशर का लीकेज होने लगा। इस वजह से एमआर प्रेशर कम हो गया और ट्रैक्शन मिलना बंद हो गया। ट्रेन बीच पुल पर खड़ी हो गई। बीच पुल पर ट्रेन के रुक जाने के बाद उसे ठीक करने का कोई रास्ता समझ नहीं आ रहा था।
लोको पायलट अजय कुमार यादव और सहायक लोको पायलट रंजीत कुमार पुल पर लटकते और रेंगते हुए इंजन से हो रहे लीकेज वाले स्थान तक पहुंच गए। इसके बाद लीकेज को बंद करने में कामयाब हो गए, तब कहीं ट्रेन अपने गंतव्य स्टेशन की ओर आगे बढ़ी। लोको पायलट की यह सराहनीय कार्य की हर तरफ हो रही है चर्चा और इनका वीडियो भी खूब हो रहा वायरल। यह वीडियो सामने आने के बाद डीआरएम ने दोनों चालकों को पुरस्कार देने की घोषणा की है।