बिहार: तेजस्वी यादव ने की मीडिया से गुजारिश, बोले-भारत सरकार-सेना के द्वारा जो योजना बनाई जा रही है उनको ना दिखाएं

By एस पी सिन्हा | Updated: May 8, 2025 20:27 IST2025-05-08T20:27:35+5:302025-05-08T20:27:35+5:30

तेजस्वी ने कहा कि कई न्यूज चैनल इन चीजों को दिखा रहे हैं, निश्चित तौर पर इससे कहीं ना कहीं मुंबई में जब सीरियल ब्लास्ट हुआ था तो किस तरीके से दिखाया जा रहा था, उसे आतंकी लगातार अपनी योजना बदल रहे थे। 

Bihar: Tejashwi Yadav requested the media, said- do not show the plans being made by the Indian Government and the Army | बिहार: तेजस्वी यादव ने की मीडिया से गुजारिश, बोले-भारत सरकार-सेना के द्वारा जो योजना बनाई जा रही है उनको ना दिखाएं

बिहार: तेजस्वी यादव ने की मीडिया से गुजारिश, बोले-भारत सरकार-सेना के द्वारा जो योजना बनाई जा रही है उनको ना दिखाएं

पटना:बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को मीडिया के सामने अचानक हाथ जोड़ दिया। उन्होंने कहा कि मैं हाथ जोड़ रहा हूं कि आप भारतीय सेना से जुड़े किसी भी गतिविधि को न दिखाएं। आप भारत सरकार-सेना के द्वारा जो योजना बनाई जा रही है उनको ना दिखाएं। तेजस्वी ने कहा कि कई न्यूज चैनल इन चीजों को दिखा रहे हैं, निश्चित तौर पर इससे कहीं ना कहीं मुंबई में जब सीरियल ब्लास्ट हुआ था तो किस तरीके से दिखाया जा रहा था, उसे आतंकी लगातार अपनी योजना बदल रहे थे। 

तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं फिर कहता हूं कि भारत सरकार और भारतीय सेना की किसी भी योजना या एक्टिविटी को ना दिखाएं और भारत सरकार के गाइडलाइन का पालन करें। उन्होंने कहा कि हम सभी केंद्र सरकार के हर फैसले के साथ खड़े हैं। देश की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है, इसलिए हमें सेना की हर कार्रवाई का समर्थन करना चाहिए। यह वक्त सियासत का नहीं है क्योंकि देश के बिना हम कुछ नहीं हैं। सेना का शौर्य हर जगह बुलंद रहना चाहिए। यही देशहित में होगा। 

उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने पहले भी इतिहास रचा है और इस बार भी आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। तेजस्वी ने कहा कि सरकार को जो निर्णय लेना है आगे ले। सेना को जो निर्णय लेना है आगे ले हम लोग पूरी तरह सरकार सेना के साथ खड़े हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या आगे और भी सुना को कार्रवाई करना चाहिए तो उन्होंने कहा कि मैं कौन होता हूं? मैं कुछ नहीं हूं, मैं तो सिर्फ यह कह रहा हूं सेना जो भी कुछ करेगी। सरकार जो भी कुछ करेगी हम लोग पूरी तरह उनके समर्थन में है और उनके पीछे खड़े हैं।

Web Title: Bihar: Tejashwi Yadav requested the media, said- do not show the plans being made by the Indian Government and the Army

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे