लाइव न्यूज़ :

बिहार: राजद की बैठक में भी नजर नहीं आए तेजस्वी यादव, विपक्ष ने कसा तंज- किस बिल में छिपे हैं!

By एस पी सिन्हा | Updated: August 16, 2019 20:08 IST

वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने भी तेजस्वी की अनुपस्थिति को लेकर कहा कि फर्क तो पड़ता ही है, तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष हैं. पार्टी के कार्यकलापों में उनकी सहभागिता जरूरी है. हम उम्मीद करते हैं तेजस्वी मीटिंग में रहेंगे.

Open in App

राजद की वर्तमान स्थिति और सदस्यता अभियान को लेकर बुलाई गई बैठक में तेजप्रताप यादव, तेजस्वी यादव और मीसा भारती तीनों में से कोई शामिल नहीं हुए. ऐसी स्थिती में बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को करनी पड़ी. जबकि कहा जा रहा था कि तेजस्वी यावद और तेजप्रताप यादव इस बैठक में शामिल होंगे. 

बताया जाता है कि बैठक में वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों में राजद की भूमिका पर वरीय नेताओं, विधायकों और पूर्व जिलाध्यक्षों से विचार-विमर्श किया गया. बैठक के बाद पार्टी नेताओं ने कहा कि बैठक को कल शनिवार तक जारी रखा गया है. साथ ही पार्टी नेताओं ने बताया कि पार्टी नेता तेजस्वी यादव शनिवार को बैठक में शामिल होंगे. तेजस्वी यादव के शनिवार को तीन बजे आने की बात कही गई है. वहीं, पार्टी की बैठक के संबंध में पूछे जाने पर नेताओं ने कहा कि सभी विधायकों को 15 हजार सदस्य बनाने के लिए कहा गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी विधायकों की ओर से बीस से तीस हजार सदस्य बनाये जाने का आश्वासन दिया गया है. 

वहीं, तेजस्वी की अनुपस्थिति को लेकर नेताओं के बीच चर्चा है. बैठक में तेजस्वी की उपस्थिति नहीं होने पर नेता अब्दुल गफूर ने कहा कि तेजस्वी के आने या नहीं आने से कोई फर्क नहीं पड़ता है, पार्टी चलती रहेगी. जबकि, विधायक राहुल तिवारी ने कहा कि हम लोगों ने राजद और लालटेन का झंडा थामा है. लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी हमारी नेता हैं. हम राबड़ी देवी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहे हैं. वहीं, वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि आज की बैठक सदस्यता अभियान को लेकर है. बैठक में संघर्ष की तैयारी होगी. हमारी पार्टी के नेताओं की कमी नहीं है. सिर्फ तेजस्वी यादव नहीं हैं, उससे फर्क नहीं पड़ने वाला. तेजस्वी यादव कहां हैं? पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें पता नहीं. साथ ही कहा कि तेजस्वी यादव हमारे सीएम का चेहरा हैं. तेजस्वी यादव की अनुपस्थिति को लेकर पूछे गये मीडियाकर्मियों के सवाल पर तंज कसते हुए कहा कि जब सीएम पद का शपथ होगा, तब ना तेजस्वी यादव की खोज होगी. वहीं, वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने भी तेजस्वी की अनुपस्थिति को लेकर कहा कि फर्क तो पड़ता ही है, तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष हैं. पार्टी के कार्यकलापों में उनकी सहभागिता जरूरी है. हम उम्मीद करते हैं तेजस्वी मीटिंग में रहेंगे. इसके साथ ही तेजस्वी को दी गयी खुद की नसीहत पर बोले शिवानन्द, 'मेरी बात कौन मानता है’? यहां बता दें कि लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की हार के बाद लगातार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार से बाहर हैं. वह सोशल मीडिया से भी गायब हैं, लेकिन कुछ दिनों पहले उन्होंने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों को लेकर एक ट्वीट किया था. उन्होंने कहा था कि जनता को जानने का हक है कि जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री कहां हैं? इस पर भाजपा नेता नवल किशोर यादव ने पलटवार किया है. कहा है कि किस बिल में छिपे हैं तेजस्वी? तेजस्वी यादव के नहीं पहुंचने पर सियासत भी तेज हो गई है. सत्तापक्ष ने सवाल किया है कि आखिर विपक्ष नेता कहां चल गए हैं. राजद की नैया डूबने वाली है. नवल यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि राजद पस्त हो चुका है. तेजस्वी को एहसास हो गया है की लोकतंत्र में अब कोई स्थान नहीं रह गया है. उन्होंने कहा कि राजद परिवार की पार्टी है, अब राजद का लालटेन बुझने वाला है. राजद पूर्णतः समाप्त हो जाएगी क्योंकि राजद के कई विधायक एनडीए के सम्पर्क में हैं.

टॅग्स :बिहारआरजेडीतेजस्वी यादवतेज प्रताप यादवराबड़ी देवीलालू प्रसाद यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण