बिहार: अघोषित तौर पर तेजस्वी यादव की ताजपोशी, राजद के सभी नीतिगत फैसले लेने की जिम्मेदारी सौंपी गई

By विशाल कुमार | Published: June 1, 2022 12:16 PM2022-06-01T12:16:56+5:302022-06-01T12:21:15+5:30

मंगलवार की शाम को लालू यादव की अध्यक्षता में राजद विधायक दल की बैठक में राजद नेताओं और विधायकों द्वारा एक प्रस्ताव पास किया गया जिसमें 32 वर्षीय तेजस्वी यादव को भविष्य में पार्टी के सभी नीतिगत फैसले लेने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

bihar tejashwi yadav lalu yadav rjd's national agenda | बिहार: अघोषित तौर पर तेजस्वी यादव की ताजपोशी, राजद के सभी नीतिगत फैसले लेने की जिम्मेदारी सौंपी गई

बिहार: अघोषित तौर पर तेजस्वी यादव की ताजपोशी, राजद के सभी नीतिगत फैसले लेने की जिम्मेदारी सौंपी गई

Highlightsतेजस्वी यादव को यह जिम्मेदारी सौंपे जाने के मौके पर लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी मौजूद थीं।राजद ने कहा कि ने कहा कि सर्वसम्मति से तेजस्वी को हमारे एजेंडे पर निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है।राजद ने बदलाव को लेकर पार्टी में किसी भी तरह की दरार से इनकार किया।

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने मंगलवार को अघोषित तौर पर साफ कर दिया कि उसके मौजूद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जगह उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव लेंगे।

मंगलवार की शाम को लालू यादव की अध्यक्षता में राजद विधायक दल की बैठक में राजद नेताओं और विधायकों द्वारा एक प्रस्ताव पास किया गया जिसमें 32 वर्षीय तेजस्वी यादव को भविष्य में पार्टी के सभी नीतिगत फैसले लेने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

बता दें कि, बिहार में लंबे समय से जारी जातिगत जनगणना के मुद्दे को लेकर आज बैठक होनी है और उससे पहले राजद ने यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है।

तेजस्वी यादव को यह जिम्मेदारी सौंपे जाने के मौके पर लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी, उनकी बेटी मीसा भारती, एक राज्यसभा सांसद और बड़े बेटे तेज प्रताप यादव मौजूद थे। अब तक, हर राज्यसभा या विधान परिषद की सूची में कहा जाता रहा है कि उम्मीदवारों का चयन राजद प्रमुख लालू यादव ने तेजस्वी यादव के परामर्श से किया है।

राजद के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी ने कहा कि हमारे विधायकों ने सर्वसम्मति से तेजस्वी को हमारे एजेंडे पर निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है। हम नेतृत्व की सलाह लेते रहेंगे। उन्होंने बदलाव को लेकर पार्टी में किसी भी तरह की दरार से इनकार किया।

Web Title: bihar tejashwi yadav lalu yadav rjd's national agenda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे