Bihar Tarari bypoll 2024: पूर्व उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एस के सिंह पर दांव?, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने तरारी उपचुनाव के लिए प्रत्याशी की घोषणा की

By एस पी सिन्हा | Updated: October 16, 2024 15:03 IST2024-10-16T14:37:13+5:302024-10-16T15:03:01+5:30

Bihar Tarari bypoll 2024: बिहार की रामगढ़, तरारी, इमामगंज और बेलागंज सीटों के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे

Bihar Tarari bypoll 2024 Prashant Kishor Jan Suraaj Party former vice chief of army staff, Lieutenant General Krishna Singh candidate | Bihar Tarari bypoll 2024: पूर्व उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एस के सिंह पर दांव?, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने तरारी उपचुनाव के लिए प्रत्याशी की घोषणा की

file photo

Highlightsलोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हो गई थीं।उम्मीदवारों के नाम कुछ ही दिनों में घोषित कर देगी। जनरल सिंह की उम्मीदवारी तरारी के लिए गर्व की बात है।

Bihar Tarari bypoll 2024: बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने भी कमर कस ली है। पार्टी ने तरारी विधानसभा सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। अवकाश प्राप्त लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। बाकी तीन उम्मीदवारों के नाम का भी जल्द ऐलान कर दिया जाएगा। बिहार में बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ और तरारी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है। वहीं, इस मौके पर प्रशांत किशोर ने कहा कि मैंने बिहार की जनता को आश्वस्त किया है कि मैं ऐसा उम्मीदवार दूंगा, जिसे देख बिहार के लोगों को लगेगा कि उसी के बीच का उम्मीदवार है। मैंने कहा था कि जिसे भी उम्मीदवार बनाया, आप उसके बारे में पूरी जानकारी ले लीजिए। अगर मैं अपने बात से मुकर जाऊं, तब कहिएगा।

मैंने तरारी से जो उम्मीदवार बनाया है, वो बिहार के लिए गौरव हैं। पूरे बिहार से ऐसे ही उम्मीदवार उतारूंगा, जो बिहार को बदलने में पूरी ताकत लगाएंगे।  उन्होंने दावा किया कि तरारी में इनसे योग्य दूसरा प्रत्याशी नहीं हो सकता। उनके नेतृत्व में भोजपुर को माफियाओं और बाहुबलियों से मुक्त कराने का संघर्ष होगा। दूसरे क्षेत्रों में भी इसी तरह से सुयोग्य प्रत्याशी उतारे जाएंगे।

अगर कोई दल जसुपा से योग्य प्रत्याशी ले आया तो वे उसका समर्थन करेंगे। उप चुनाव के परिणाम का असर 2025 के विधानसभा चुनाव पर पूर्णतया पड़ेगा और जसुपा बिहार में परिवर्तन के लिए प्रतिबद्ध है। सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी आरके मिश्रा व अरविंद ठाकुर आदि प्रेस-वार्ता में उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि 2 अक्टूबर को प्रशांत किशोर ने जन सुराज पार्टी की घोषणा की थी।

बिहार की रामगढ़, तरारी, इमामगंज और बेलागंज सीटों के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे। ये सभी सीटें इस साल की शुरुआत में विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हो गई थीं। लोकसभा चुनाव में रामगढ़ विधानसभा सीट के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक सुधाकर सिंह के बक्सर, तरारी विधानसभा क्षेत्र से भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा-माले) विधायक सुदामा प्रसाद के आरा, बेलागंज के राजद विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव के जहानाबाद और इमामगंज सीट से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के विधायक जीतन राम मांझी गया लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं।

Web Title: Bihar Tarari bypoll 2024 Prashant Kishor Jan Suraaj Party former vice chief of army staff, Lieutenant General Krishna Singh candidate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे