बिहार में जातीय जनगणना कराने के लिए राज्य सरकार बना सकती है कानून, संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने दिए संकेत

By एस पी सिन्हा | Published: May 12, 2023 03:09 PM2023-05-12T15:09:30+5:302023-05-12T15:13:31+5:30

बिहार सरकार के संसदीय सह वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट राज्य सरकार को जातिगत गणना कराने की अनुमति देगा।

Bihar: state government may make law to conduct caste census, Parliamentary Affairs Minister Vijay Chowdhary indicated | बिहार में जातीय जनगणना कराने के लिए राज्य सरकार बना सकती है कानून, संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने दिए संकेत

जातीय जनगणना कराने के लिए राज्य सरकार बना सकती है कानून: विजय चौधरी

पटना: पटना हाई कोर्ट के द्वारा जातीय जनगणना पर रोक लगा दिए जाने का बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है। इस बीच अब इस मामले को लेकर बिहार सरकार के संसदीय सह वित्त मंत्री विजय चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में राज्य सरकार को जातिगत गणना कराने की अनुमति देगा। विजय चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार जाति गणना कराने को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जरूरत पड़ी तो इसे लेकर कानून भी बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि जाति गणना का मामला फिलहाल कोर्ट में है। विजय चौधरी ने कहा कि राज्य में गन्ना में अभी तक जितने भी दस्तावेज इकट्ठे किए गए हैं, वह सभी सुरक्षित हैं। राज्य सरकार यह चाहती है कि जल्द से जल्द इस गणना को पूरा करवाया जाए। लेकिन हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दिया है। हमारी सरकार और मुख्यमंत्री दोनों किसी भी स्थिति में इस काम को पूरा करवाना चाहते हैं। ऐसे में इसके लिए जो भी कानूनी उपाय है, यह सभी सरकार के तरफ से किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में राज्य सरकार को जातिगत गणना कराने की अनुमति देगा। वहीं, नीतीश कुमार की विपक्षी एकता को लेकर की जा रही पहल पर विजय चौधरी ने कहा की पहल चल रही है, सभी नेताओं से बातचीत हो रही है। सभी नेताओं से विचार-विमर्श के बाद ही जगह तय होगी अगर सभी नेताओं की यह राय होगी कि पटना में ही बैठक होगी तो पटना में ही होगी। 

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सभी नेताओं से विचार-विमर्श करके ही तारीख का निर्धारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नवीन पटनायक के बयान को इस संदर्भ में देखने की जरूरत है कि विपक्ष की किन-किन लोगों ने कहा कि हम वहां चुनाव लड़ेंगे। अभी तो विपक्षी एकता को लेकर बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि नवीन पटनायक का बयान बिल्कुल सही है, उन्होंने अपनी स्थिति स्पष्ट की है।

Web Title: Bihar: state government may make law to conduct caste census, Parliamentary Affairs Minister Vijay Chowdhary indicated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे